‘…तो सजा भुगतने को तैयार हूं’, विधायक निधि कथित भ्रष्टाचार मामले को लेकर बोली विधायक ऋतु बनावत

ritu banawat big statement
ritu banawat big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर लगातार गर्म है प्रदेश की सियासत, विधायक ऋतु बनावत ने इस मामले में की प्रेस वार्ता, कहा-मेरे खिलाफ खबर छापने वाले अखबार पर कानूनी कार्रवाई करूंगी, मैं रिपोर्टर से वहीं मिली जहां जन सुनवाई करती हूं, मुझे टारगेट बनाया जा रहा, अखबार वाले के ऐप पर खबर चलती है लेकिन इस अखबार में नहीं छपती, क्या यह ब्लैकमेल नहीं है क्या ?, मेरे परिवार में कोई बड़ा राजनेता नहीं न ही धनाढ्य है, मैं अपनी मेहनत से विधायक बनकर आई हूं, मैंने जब कागज ही नहीं दिया तो डील कहां से आ गई, वीडियो को एडिट करके चलाया गया, विधायक ऋतु बनावत ने आगे ने स्पीकर देवनानी से अपील करते हुए कहा- आप पूरा वीडियो मंगावा कर देखिए, अगर मैं गलत हूं तो सजा भुगतने को तैयार हूं, लेकिन अगर अखबार गलत है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, मेरे पूरे विधायक निधि कोष की जांच करा लें

Google search engine