विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले को लेकर सांसद बेनीवाल के निर्देश पर कलेक्टर ने लिखा निदेशक को पत्र

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को कृषि एवम पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से की दूरभाष पर वार्ता, मुंडवा के नवनिर्वाचित आरएलपी के चैयरमैन को भी दी दूरभाष पर बधाई, तो वहीं आवास पर की जनसुनवाई, उत्तराखंड त्रासदी पर जताया दुःख

Img 20210207 202419
Img 20210207 202419

Politalks.News/Rajasthan. नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले के इस वर्ष आयोजन की मांग को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा शनिवार को जिला प्रशासन को दिए गए निर्देशों के बाद नागौर जिला कलक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी द्वारा पशुपालन विभाग के निदेशक को प्रस्ताव पत्र भेजा गया. इस मामले को लेकर रविवार को भी सांसद बेनीवाल ने राज्य के कृषि एवं पशुपालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया से पुनः दूरभाष पर वार्ता की साथ ही आयोजन करने की दिशा में शीघ्रता से निर्णय लेने की मांग की. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की पशु मेले से किसानों व पशुपालकों को लाभ मिलता है साथ ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारो लोगो को रोजगार भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: निकाय अध्यक्षों में सत्ताधारी कांग्रेस का 50 का दावा हुआ फेल, BJP ने 13 निर्दलीयों के सहारे 37 पर किया खेल

नव निर्वाचीत नगर निकाय प्रमुख को दी बधाई – आपको बता दें, प्रदेश के 20 जिलों की 90 निकायों में चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही है. इन पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले की मुंडवा नगरपालिका की आरएलपी पार्टी से नव निर्वाचीत अध्यक्षा अलका कंदोई को ट्वीट करके व दूरभाष के माध्यम से बधाई दी. सांसद ने अपने शुभकामना संदेश में मुंडवा शहर की जनता का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है. सांसद बेनीवाल ने कहा शहरी क्षेत्र में भी आरएलपी का जनाधार बढ़ा है.

आवास पर की जन सुनवाई – सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को आवास पर नियमित जन सुनवाई कर लोगो की समस्याओं को सुना और देर शाम संसद सत्र में भाग लेने पुनः दिल्ली रवाना हो गए.
उत्तराखंड में हुई आपदा पर व्यक्त किया दुःख – सांसद बेनीवाल ने उत्तराखंड राज्य में ग्लेशियर फटने से हुई आपदा पर भी ट्वीट करकर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

Google search engine