चमोली हादसे में 7 की मौत, छह घायल, करीब 170 लोग लापता, 4+2 लाख की आर्थिक सहायता का एलान: उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने से नदियों में आयी भारी बाढ़ से मची जबरदस्त तबाही, क्षतिग्रस्त एनटीपीसी की निर्माणाधीन 480 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना की एक सुरंग में अभी 170 के करीब लोगों के फंसे होने की है आशंका, जबकि अभी तक 16 लोगों का हो चुका है रेस्क्यू, तो वहीं 10 लोगों के मिले हैं शव, इस बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा में जान गंवाने लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का किया ऐलान, तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता

Etntqnnu0auykdb
Etntqnnu0auykdb
Google search engine