‘तेजस्वी यादव के तीखे 17 सवाल, जवाब दे नीतीश कुमार की एनडीए सरकार’

नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता ने मांगा बीते 15 सालों का हिसाब किताब, डोमिसाइल नीति पर उठाए सवाल, सात करोड़ युवाओं और बिहार की भर्ती परीक्षाओं पर भी सरकार पर साधा निशाना

Tejasvi Yadav
Tejasvi Yadav

Politalks.News/Bihar. कोरोना काल और बढ़ते संक्रमण के डर के चलते बिहार में वर्चअल रैली और जुबानी तीरंदाजी का दौर जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां बीते 15 सालों में किए गए विकास कार्यों के दम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव युवा और रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. तेजस्वी ने डोमिसाइल नीति को अब स्वीकार करने पर भी जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश से बिहार में पिछले 15 सालों का हिसाब किताब मांगते हुए 17 एनडीए सरकार से 17 सवालों के जवाब मांगे हैं.

नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक के बाद एक लगातार 17 सवाल पूछे. तेजस्वी ने चुनाव में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है और नीतीश से पूछा है कि 15 सालों आपने बिहार के 7 करोड़ युवाओं के लिए क्या किया? आपके रहते इतनी बेरोजगारी और पलायन कैसे हो गई? जिस उद्योग-धंधे का आपने वादा किया था उसका क्या हुआ? तेजस्वी ने बिहार में भर्ती परीक्षाओं पर भी सवाल खड़े किये और पूछा कि नीतीश सरकार 90 फीसदी नौकरी आरक्षित करने का प्रावधान करने वाली हमारी डोमिसाइल नीति की मांग स्वीकार क्यों नहीं करती.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की चुनावी सौगातों की मिठास ने मिटाई विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने की कड़वाहट

नीतीश कुमार के साथ ही तेजस्वी ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कभी वे कहते थे कि बिहार के लोग चांद पर भी नौकरी खोज लेंगे. अब कह रहे हैं कि बिहार के लोगों को बच्चे, पत्नी, घर परिवार और गांव छोड़कर पलायन करने में मजा आता है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि नीतीश के कहने पर जितना बिहार को बदनाम सुशील मोदी ने किया है, उतना तो किसी ने नहीं किया.

युवाओं और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने हमलावर होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बेरोजगारी को लेकर मुंह न छिपाए और बिहार के सात करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे इन ज्वलंत सवालों का जवाब दें. इनके साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन 17 सवालों के जवाब मांगे हैं और बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी के नीतीश से 17 सवाल

  1. देश में सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में क्यों है? 15 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में आईटी कंपनियां क्यों नहीं बुलाई गयी? कंपनियां क्यों नहीं आयी और क्यों नहीं आ सकती? बिहार में आईटी पार्क क्यों नहीं बन सकते?
  2. बिहार में केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम और विश्व प्रसिद्ध अनाज, फल, सब्जियों का इतना उत्पादन होता है तो फिर इन सभी से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग 15 वर्षों में क्यों नहीं लगाए गए और क्यों नहीं लग सकते? 15 वर्षों की सरकार जवाब दे?
  3. बिहार दूसरे प्रदेशों जैसे आंध्र प्रदेश से मछली खरीदता है? 15 वर्षों की सरकार बताए कि बिहार तमाम मछली उत्पादन संबंधित संसाधन होने के बावजूद यहां ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं कर सकते? बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ावा देकर, यहां जिलावार मछली बाजार लगाकर मछुआरों की आमदनी और उत्पादन क्यों नहीं बढ़ा सकते?
  4. बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते?
  5. बिहार में डेयरी प्रोडक्ट्स संबंधित बड़े उद्योग क्यों नहीं लगाए जा सकते? बिहार का दूध, घी, मक्खन, चीज, पनीर, खोया दूसरे प्रदेशों और देशों में क्यों नहीं भेजा जा सकता?
  6. बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? बड़े पैमाने पर इन उद्योगों को बढ़ावा क्यों नहीं दिया जा रहा?
  7. बिहार को अब तक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित क्यों नहीं किया?
  8. सरकार विभिन्न विभागों में लंबित साढ़े चार लाख से अधिक रिक्तियों पर नियुक्तियां क्यों नहीं करती?
  9. 15 वर्षों की सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमित क्यों नहीं करती?
    सरकार बिहार के स्थायी निवासियों के लिए 90 फीसदी नौकरी आरक्षित करने का प्रावधान करने वाली हमारी डोमिसाइल नीति की मांग स्वीकार क्यों नहीं करती?
  10. आपने 15 वर्षों में बिहार में कुल कितनी नौकरियां दी? कुल नियुक्तियों का जिलावार और वर्गवार आंकड़ा प्रस्तुत करें?
  11. 15 वर्षों में बिहार से कुल कितना पलायन हुआ? बिहार में अप्रत्याशित दर से पलायन क्यों बढ़ रहा है?
  12. 15 वर्षों में बिहार में कुल कितने उद्योग-धंधे और कल-कारखाने लगे?
  13. 15 वर्षों में पहले से चालू कितनी चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल एवं दूसरे उद्योग और कारखाने बंद हुए और उससे बिहार को कुल कितने राजस्व व रोज़गार के अवसरों की हानि हुई?
  14. बिहार का कुल कितने लाख करोड़ शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?
  15. बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है?

बता दें, बिहार में अक्टूबर और नवंबर महीने में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने 29 नवंबर तक सभी चुनावी प्रतिक्रियाएं पूरी करने को कहा है. बिहार में मुख्य तौर पर एनडीए और महागठबंधन दो बड़े गठबंधन चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे. महगठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा के साथ वामदल भी शामिल हैं जिनका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं. एनडीए में जदयू, बीजेपी और लोजपा के साथ जितिनराम मांझी की हिंदूस्तान आवाम मोर्चा भी है जिसकी चुनावी कमान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में है. दोनों ओर से तीखे वार एक दूसरे पर लगातार जारी हैं.

Leave a Reply