मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी पार्टी का कमलनाथ सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह की वजह से सरकार गिर जाती है तो इसमें बीजेपी कुछ नहीं कर सकती. चौहान ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान के जिला और क्षेत्रीय स्तर के प्रमुखों को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

जब शिवराज सिंह चौहान से यह पूछा गया कि क्या बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव होने से पहले मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी तो उन्होंने कहा, ‘अब यदि कांग्रेस की सरकार पार्टी की अंदरूनी कलह से गिर जाती है तो वह कुछ नहीं कर सकते. हम किसी को अपदस्थ नहीं कर रहे हैं, लेकिन वहां जो कुछ चल रहा है, वह अच्छा नहीं है.’

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 15 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस ने कई बार आरोप लगाया है कि बीजेपी उसकी सरकार को गिराना चाहती है और उसके और बसपा के विधायकों को सरकार से हटने के लिए तरह-तरह से प्रलोभन दे रही है.

Leave a Reply