बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है. मायावती के इस निर्णय पर सोशल मीडिया में कई रोचक प्रतिक्रियाएं आई हैं. वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है, ‘भाई-भतीजावाद को पहली बार किसी पार्टी और नेता ने अक्षरश: सही साबित किया है. बहुजन समाज पार्टी. मायावती.’
फेसबुक पर अशोक आजाद ने अपनी वॉल पर लिखा है, ‘मायावती के भाई आनंद बने बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. भतीजा आकाश बना राष्ट्रीय संयोजक. कार्यकर्ताओ को मिली त्रिपाल लगाने की जिम्मेदारी.’
फेसबुक यूजर विरेंद्र कुमार ने अपनी वॉल पर लिखा है, ‘मायावती ने बसपा को अपनी निजी पारिवारिक पार्टी बना लिया है. बहन-भाई-भतीजा! …और बाकी लोग इसके गुलाम!’
वहीं, अभिमन्यु त्यागी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मायावती भाई-भतीजावाद का विरोध सिर्फ इसलिए ही करती थी क्यूंकि तब उनका भतीजा नाबालिग था.’
मायावती भाई भतीजावाद का विरोध सिर्फ इसलिए ही करती थी क्यूंकि तब उनका भतीजा नाबालिग था।
— Abhimanyu Tyagi (@TyagiINC) June 23, 2019
डॉ. संजय ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘लो भाई एक और वंशावली तैयार हो गई है. अध्यक्ष- मायावती, उपाध्यक्ष- भाई मायावती के, नेशनल कोर्डिनेटर- भतीजा मायावती के. हो गया भाई दलितों का उत्थान.’
https://twitter.com/sk9839915651/status/1142710227961180161?s=19