Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया'भाई-भतीजावाद को पहली बार किसी पार्टी ने अक्षरशः सही साबित किया है'

‘भाई-भतीजावाद को पहली बार किसी पार्टी ने अक्षरशः सही साबित किया है’

Google search engineGoogle search engine

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है. मायावती के इस निर्णय पर सोशल मीडिया में कई रोचक प्रतिक्रियाएं आई हैं. वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है, ‘‪भाई-भतीजावाद को पहली बार किसी पार्टी और नेता ने अक्षरश: सही साबित किया है. ‪बहुजन समाज पार्टी. मायावती.’

फेसबुक पर अशोक आजाद ने अपनी वॉल पर लिखा है, ‘मायावती के भाई आनंद बने बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. भतीजा आकाश बना राष्ट्रीय संयोजक. कार्यकर्ताओ को मिली त्रिपाल लगाने की जिम्मेदारी.’

फेसबुक यूजर विरेंद्र कुमार ने अपनी वॉल पर लिखा है, ‘मायावती ने बसपा को अपनी निजी पारिवारिक पार्टी बना लिया है. बहन-भाई-भतीजा! …और बाकी लोग इसके गुलाम!’

वहीं, अभिमन्यु त्यागी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मायावती भाई-भतीजावाद का विरोध सिर्फ इसलिए ही करती थी क्यूंकि तब उनका भतीजा नाबालिग था.’

डॉ. संजय ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘लो भाई एक और वंशावली तैयार हो गई है. अध्यक्ष- मायावती, उपाध्यक्ष- भाई मायावती के, नेशनल कोर्डिनेटर- भतीजा मायावती के. हो गया भाई दलितों का उत्थान.’

https://twitter.com/sk9839915651/status/1142710227961180161?s=19

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img