भारी बारिश के बीच शिवसेना पर बरसे राणे, कहा- ‘अब भर चुका है उनके 32 साल के पाप का घड़ा’

भारी बारिश के बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र में किया 'जन आशीर्वाद यात्रा' का आगाज, साथ ही साधा शिवसेना पर जमकर निशाना, महाविकास अघाड़ी सरकार नहीं कर सकती प्रदेश का विकास, अब भर गया है शिवसेना का 32 साल का पाप का घड़ा- राणे

भारी बारिश के बीच शिवसेना पर बरसे राणे
भारी बारिश के बीच शिवसेना पर बरसे राणे

Politalks.news/Maharashtra. भारतीय जनता पार्टी ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी रणनीति बना ली है. इसी को लेकर देश के सभी राज्यों में अपनी नीवं और भी गहरी करने में जुटी भाजपा अब ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सहारे केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं विपक्ष भाजपा की इस यात्रा को लेकर लगातार निशाना साध रहा है. मोदी मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने वाले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जुबानी हमला बोला और कहा कि शिवसेना का 32 साल के पाप का घड़ा अब भर गया है और वह जल्द फूटने वाला है.

प्रधानमंत्री के साथ काम करना है मेरा सौभाग्य- राणे
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से गुरुवार को अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राणे का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान राणे ने कहा कि देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की वजह से ही उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मैं पिछले डेढ़ महीने से प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम कर रहा हूँ जो कि मेरा सौभाग्य है. इस दौरान राणे ने कहा कि उनका प्रयास महाराष्ट्र को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का है.

यह भी पढ़े: लालू के ‘लालों’ में वर्चस्व की ‘लड़ाई’, खींचतान में तेजस्वी का साथ मिला तो जगदानंद ने पूछा- कौन है तेजप्रताप?

महाविकास अघाड़ी सरकार नहीं कर सकती प्रदेश का विकास- राणे
नारायण राणे ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना पर जमकर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र की यह गठबंधन सरकार प्रदेश का किसी भी प्रकार से कोई भी विकास और भला नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने नाम के अनुसार इस राज्य को बर्बाद करने के लिए निकल पड़े हैं. आज ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि महाराष्ट्र की जनता ‘महाविकास अघाड़ी’ सरकार से पूरी तरह उब गई है.

भर गया है शिवसेना का 32 साल के पाप का घड़ा- राणे
वहीं शिवसेना द्वारा ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर सवाल उठाये जाने को लेकर नारायण राणे ने कहा कि राणे ने वे बिल्ली की तरह उनकी यात्रा का रास्ता न काटें. शिवसेना के 32 साल के पाप का घड़ा भर गया है और अब वह जल्द ही फूटने वाला है. आपको बता दें की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राणे की इस यात्रा को लेकर कहा था कि नियमों का उल्लंघन कर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल पार्टियों से आग्रह करूँगा की वह कम से कम दो-तीन महीनें तक भीड़-भाड़ वाले आयोजन करने से परहेज करें.

यह भी पढ़े: प्रताप सिंह बोले- ‘जनाधार खिसका तो अब यात्रा का नाटक, भाजपा बिखरी, सांसद नहीं दिला पाए ऑक्सीजन’

आशीर्वाद यात्रा में भीड़ होनी चाहिए भरपूर- राणे
वहीं उद्धव ठाकरे के इस बयान पर पलटवार करते हुए राणे ने कहा कि मैं भीड़ कम एकत्रित करने वाले बयान से बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ. क्योंकि मेरा मानना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भीड़ भरपूर होनी चाहिए. राणे ने आगे कहा कि कोरोना से कोई किसी को भी नहीं बचा सकता. और रही बात महाराष्ट्र में शिवसेना से बचने की तो उसके भारतीय जनता पार्टी है. क्योंकि महाविकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र को बर्बाद करने पर तुले हैं.

शिवसेना ने किया ठाकरे मेमोरियल का दूध-गौमूत्र से शुद्धिकरण
वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री राणे शिवाजी पार्क स्थित बाला साहब ठाकरे के समाधि स्थल का दर्शन करने भी पहुंचे. राणे का बाला साहेब की समाधि स्थल पर जाना शिवसेना को रास नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध भी किया. यहां तक की शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे के वहां से जाने के बाद ठाकरे मेमोरियल का गौमूत्र एवं दूध से शुद्धिकरण भी किया. शिवसेना ने कहा कि राणे ने बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया है इसलिए उन्हें वहां जाने का कोई अधिकार नहीं है. बता दें कि नारायण राणे बालासाहेब ठाकरे के चहेते नेताओं में शामिल थे.

यह भी पढ़े: कटारा की ‘एंट्री’ से खफा बीटीपी के 6 नेताओं ने तोड़ा नाता, बोले- ‘हम आदिवासियों की देन, ना कि BTP की’

राउत का बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा पर तंज
वहीं बीजेपी इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर दो दिन पूर्व शिवसेना के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. राउत ने कहा था कि भाजपा की यह यात्रा कोरोना की तीसरी लहर को दस्तक देने का काम करेगी. फिलहाल जिस तरह की भीड़ भाजपा की इस यात्रा में दिखाई दे रही है और जिस तरह से शक्ति प्रदर्शन हो रहा है, उससे तीसरी लहर का आना तय है. बीजेपी महाराष्ट्र को मुसीबत में डालने की कोशिश कर रही है. देश भर में बीजेपी का ग्राफ तेजी से घट रहा है.

Leave a Reply