Politalks.News/Rajasthan. मोदी सरकार के निर्देश पर पूरे भारत में निकाली जा रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर-भिवाड़ी से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की. भिवाड़ी, बानसूर सहित कई जगह लोगों से संवाद करते हुए बीजेपी की यह यात्रा जयपुर पहुंची. यात्रा के दौरान अलग अलग जगहों पर और जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार, गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय भूपेंद्र यादव ने कहा की, ‘कांग्रेस अब लोकतांत्रिक पार्टी नहीं रही, वह केवल एक परिवार का पालन करने वाली पार्टी रह गई है. हमारी पार्टी इसलिए चल रही है क्योंकि यहां वंशवाद नहीं आंतरिक लोकतंत्र है. यादव ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में लोग कहते हैं, राजस्थान में सरकार नहीं चलती, किस्सा कुर्सी का फिल्म चलती है. सुबह पायलट साहब की कुर्सी, शाम को गहलोत साहब की, दोनों के बीच रेफरी डोटासरा साहब. इनके बीच खेल भी चल रहा है वो भी रूमाल झपट्टे का.
केंद्रीय श्रममंत्री भूपेंद्र यादव ने अगले चुनाव में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि, ‘हम राजस्थान में बहुत थोड़े वोटों से सरकार नहीं बना पाए. इसका नुकसान राजस्थान की जनता को हुआ. हम यहां से संकल्प लेकर जाएं कि 2023 में तीन चौथाई बहुमत से राजस्थान में सरकार बनेगी. मैनें भिवाडी में भी कहा और यहां भी कह रहा हूं कि फिर से कमल खिलाकर सुशासन लाएंगे और वह लंबे समय के लिए लाएंगे.’ भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस की मौजूदा सरकार के कारण राजस्थान पीछे छूटा है, उसकी भरपाई करनी है. सबके मन में सवाल है कि जनआशीर्वाद यात्रा क्यों? इसका उत्तर है कि कोई भी सरकार या पार्टी सत्त्ता में आए, हम सबसे पहले जनता के सेवक हैं, इसलिए जनता का आशीर्वाद मांगने आए हैं, भाजपा जैसी लोकतांत्रिक पार्टी ही ऐसा कर सकती है.’
यह भी पढ़ें: प्रताप सिंह बोले- ‘जनाधार खिसका तो अब यात्रा का नाटक, भाजपा बिखरी, सांसद नहीं दिला पाए ऑक्सीजन’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि, ‘कांग्रेस को लेकर बताना चाहता हूं कि जिन मूल्यों को लेकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, वाे खत्म हो गए. गांधी जी ने कहा था आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त किया जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को समाप्त नहीं किया गया. हमने देखा देश के लोकतंत्र को कांग्रेस ने वंशवादी परम्परावादी एक परिवार में बंधक बनाकर रख दिया था. कांग्रेस ने 50 साल तक राज किया, देश के हर वर्ग को वोट बैंक बना दिया और किसी को कुछ नहीं दिया. कांग्रेस ने किसी को कुछ दिया तो केवल एक परिवार को दिया और बाकी को उनकी खिदमत का काम सौंपा. राजनीति में हम इसलिए आए कि परिवार और वंश का स्थान नहीं है. हिंदुस्तान में ऐसा लोकतंत्र नहीं चाहिए था, बल्कि एक ऐसा लोकतंत्र चाहिए था जिसमें सर्व समाज के मंत्री हों, कांग्रेस और भाजपा की बुनियादी राजनीति में यही अंतर है.’
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि, ‘राज्य में बिजली का बुरा हाल, पानी का बुरा हाल, राज्य में निवेश का बुरा हाल. कोरोना काल में जो दवाइयां केंद्र सरकार ने भेजी, वो राजस्थान सरकार ने बर्बाद की, ऑक्सीजन के सिलेंडर भेजे वह सही ढंग से नहीं लगे. कोरोना की लड़ाई में राजस्थान सरकार बुरी तरह विफल रही. यादव ने कहा कि राजस्थान के सीएम रोज नया बयान देते हैँ, लेकिन अपने नेताओं को नहीं समझाते हैं. आज जनता पूरी तरह समझ गई कि राजस्थान में लोग सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं. राजस्थान की जनता आज पूरी तरह से समझ गई कौन सी पार्टी उनका भला कर सकती है.’
यह भी पढ़ें- कटारा की ‘एंट्री’ से खफा बीटीपी के 6 नेताओं ने तोड़ा नाता, बोले- ‘हम आदिवासियों की देन, ना कि BTP की’
हाल ही में संसद में हुए विपक्ष के हंगामे को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि, ‘लोकतंत्र को बंधक और गिरवी बनाकर नहीं रखा जा सकता. कांग्रेस के लोग सही बात करना चाहते हैं तो वैचारिक रूप और तर्क के साथ आएं. लेकिन पीएम मंत्रिमंडल का परिचय नहीं करा पाएं इसलिए इन्होंने संसद को नहीं चलने दिया. यादव ने कहा- ‘संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा का पालन होना चाहिए. आप बताएं कि टेबल लिखने के काम आती है या डांस करने के काम में आती है. किताब पढ़ने के काम आती है या फेंकने के लिए. संसदीय मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है. स्पीकर के सामने किताबों को फेंका जाए, इससे शर्मनाक लोकतंत्र का काला दिन इतिहास में नहीं हो सकता है. यह उन लोगों ने किया है जिन्होंने इमरजेंसी लगाई हिम्मत है तो कांग्रेस के लोग कहे कि उनके सांसदों ने जो किया, वो सही किया.’
वहीं अपने भाषण के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस ने देश की साख को गिराया. देश में भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति बनी. ढाई साल का राजस्थान में कांग्रेस का राज इतिहास में दर्ज हो गया. राजस्थान में भ्रष्टाचार बढ़ा और किसान कर्जामाफी और बेरोजगारों के साथ ठगी हुई, कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. इस दौरान पूनियां ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय महान वैज्ञानिक है, दस तक गिनती गिनते ही कर्जा माफ कर देते हैं. न कर्जा माफ हुआ न हीं बिजली की वीसीआर भरी नहीं जा रही. कांग्रेस के वादों से नौजवान बेरोजगार रहे गए हैं और कुछ तो कुंवारे भी रह गए हैं.’
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में कांग्रेस की पुरानी रणनीति- जो जीता वो होगा ‘सिकंदर’, यानी बागी जीते तो लगाएंगे गले
वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि, ‘राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं है. सीएम अशोक गहलोत घर से नहीं निकल रहे, कहते हैं कि कोरोना का प्रोटोकॉल टूट जाएगा. जब यूपी के सीएम बाहर निकल सकते हैं तो आपको घर से बाहर निकलने में क्या दिक्कत है? आपको पता है कि मंत्रिमंडल विस्तार हुआ नहीं कि सरकार खतरे में आ जाएगी. उनको यह मालूम है कि घर से नहीं निकलो, यह उनकी आखिरी पारी है. अगली बार बीजेपी आने वाली है. किसानों की समस्या बढती जा रही है, जंगलराज हो गया है. हम संघर्ष करेंगे और गहलोत सरकार को उखाड फेकेंगे.’