राजस्थान में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों के लिए हो चुका है मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम, ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस की नजर मजबूत बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों पर, प्रदेश की 20 से अधिक सीटों पर है त्रिकोणीय-चतुष्कोणीय मुकाबला, प्रदेश की इन विधानसभा सीटों पर है कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला, बसेड़ी से कांग्रेस के बागी खिलाड़ी लाल बैरवा, सवाई माधोपुर से भाजपा की बागी आशा मीणा, डीडवाना से भाजपा के बागी यूनुस खान, लूणकरणसर से कांग्रेस के बागी वीरेंद्र बेनीवाल, बाड़मेर से भाजपा की बागी प्रियंका चौधरी, पुष्कर से कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती, चित्तौड़गढ़ से भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह, नागौर से कांग्रेस के बागी हबीबुर रहमान, भोपालगढ़ से रालोपा के विधायक पुखराज, चौरासी से भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत, भीलवाड़ा के शाहपुरा से भाजपा के बागी कैलाश मेघवाल, शाहपुरा से निर्दलीय आलोक बेनीवाल, विराटनगर से कांग्रेस के बागी रामचंद्र, भरतपुर से कांग्रेस के बागी गिरीश चौधरी, किशनगढ़ से निर्दलीय सुरेश टॉक, बहरोड से बलजीत यादव, बानसूर से भाजपा के बागी रोहिताश शर्मा, जैतारण से दिलीप चौधरी, झोटवाड़ा से आशु सिंह सुरपुरा, चोमू से रालोपा प्रत्याशी छुट्टन लाल यादव, खींवसर से हनुमान बेनीवाल भी है मुकाबले में, वहीं इन सीटों पर है चतुष्कोणीय मुकाबला, शिव से कांग्रेस के बागी फतेह खान और भाजपा के बागी रविंद्र भाटी, उदयपुरवाटी से राजेंद्र गुढ़ा और बसपा के प्रत्याशी संदीप सैनी, बस्सी से पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी अंजू और भाजपा के बागी जितेंद्र मीणा है मुकाबले में