Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में एक दिन के प्रदेश दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस नेता पवन बंसल द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा नहीं देने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. पवन बंसल के विवादित बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने जमकर पलटवार किया. शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में पूनियां ने कांग्रेस के बयानों को ओछी राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि, ‘पवन बंसल जयपुर में बोले कि मैं राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा नहीं दूंगा, तो रामजी को भी हराम का पैसा नहीं चाहिए. भारत की जनता परिश्रम के पैसे से राम मंदिर का निर्माण कर रही है. इससे कांग्रेस के नेताओं के पेट में बल क्यों पड़ रहा है.
सतीश पूनियां ने कहा कि राम बीजेपी के नहीं हैं, वे तो सबके हैं, वे मर्यादा पुरुषोतम हैं. इसी तरह राम का मंदिर भी अकेली बीजेपी का नहीं है. राम के नाम पर अंशदान भी बीजेपी नहीं कर रही है. ये लोकसभा में पारित भारत सरकार द्वारा संवैधानिक तौर पर घोषित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का ट्रस्ट है. पूनियां ने कहा कांग्रेस के बहुत सारे लोगों ने इसमें अंशदान दिया है. कांग्रेस के कुछ लोग और एनएसयूआई जैसे संगठन बिना वजह राममंदिर पर सियासत कर रहे हैं. पूनियां ने कहा राम भारत में सियासत का मुद्दा भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने किया ‘किसान महापंचायत’ का आगाज, कहा- हर परिस्थिति में खड़ा रहूंगा किसान के साथ
कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस राम के बारे में क्या विचार रखती है. अब जब देश की जनता सदियों से लंबित इस मुद्दे के स्थाई समाधान के बाद मंदिर निर्माण के प्रक्रिया में जुटी है, तो कांग्रेस राजनीति कर रही है. पूनियां ने कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा देश की जनता के सामने एक बार फिर उजागर हो गया है.
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मोदी सरकार के बजट 2021-22 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वर्चुअल माध्यम से ‘धन्यवाद कार्यक्रम‘ आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने बजट को लेकर प्रस्तावना रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि यह जल, सड़क, रेलवे, किसान, युवा, लघु-सूक्ष्म एवं सभी बड़े उद्योगों, स्वास्थ्य सहित सभी वर्गों-सैक्टरों को आर्थिक उन्नति एवं मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी बजट है. सिंह ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बजट की खूबियों के बारे में प्रदेश के आमजन से संवाद करने का आव्हान किया और बूथ एवं मण्डलों तक बजट के सभी बिन्दुओं को पहुँचाने का भी आव्हान किया.
यह भी पढ़ें: ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया कौन है? मैं नहीं जानता, मैं सिर्फ बीजेपी का एक कार्यकर्ता’- ग्वालियर में बोले सिंधिया
इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आत्मनिर्भर व सशक्त भारत बनाने वाले जनकल्याणकारी बजट के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक और हर वर्ग के कल्याण के लिए यह बजट पेश किया है. यह बजट गाँव, किसान, उद्यमी सहित सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा. पूनियां ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी बजट के लिए आभार जताया.
सतीश पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार का बजट चाय-बागानों के श्रमिक, आमजन, किसान हितैषी होने के साथ-साथ जल, सड़क एवं रेलवे सभी योजनाओं सहित सभी सैक्टरों के इंफ्रास्ट्रक्चरों को मजबूत करने वाला है. पूनियां ने कहा यह बजट जल जीवन मिशन को मजबूती देते हुए स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के प्रति दृढ़ संकल्पित है.