‘केंद्र सरकार की यह ग़लतफ़हमी है कि पंजाब ही कर रहा है आंदोलन- हरसिमरत कौर’: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान आंदोलनरत है, बीजेपी नेताओं द्वारा किसान आंदोलन को केवल एक राज्य का आंदोलन कहने पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- भारत सरकार की यह गलतफहमी है कि केवल पंजाब ही आंदोलन कर रहा है, पूरा देश विरोध कर रहा है, सभी राज्यों के किसान धरना स्थलों पर बैठे हैं, अगर वे अभी भी आंखे बंद करके यह दावा करना चाहते हैं कि केवल पंजाब ही विरोध कर रहा है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता

'It is a misconception of the Central Government that Punjab is doing the movement - Harsimrat Kaur'
'It is a misconception of the Central Government that Punjab is doing the movement - Harsimrat Kaur'
Google search engine

Leave a Reply