21 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला प्रमुख के लिए मतदान शुरू, कोविड-19 निर्देशों का कड़ाई से पालना

प्रथम चरण में 10,131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38 हजार 66 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 37 लाख 47 हजार 347 पुरुष, 34 लाख 90 हजार 696 महिला व 23 अन्य मतदाता हैं, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

Delhi Voting 45
Delhi Voting 45

Politalks.News/Rajasthan/Panchayat&JilaParishadElection. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. प्रथम चरण में 10,131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38 हजार 66 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 37 लाख 47 हजार 347 पुरुष, 34 लाख 90 हजार 696 महिला व 23 अन्य मतदाता हैं. सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.

बता दें, 21 जिलों के तहत अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूंनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 65 पंचायत समितियों के 1,310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान की प्रकिया शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: मंत्री अशोक चांदना का धमकाने वाला कथित ऑडियो हुआ जबरदस्त वायरल, नेशनल ट्रेंड में न02 पर रहा

कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से कर सुरक्षित मतदान करवाया जा रहा है. सम्बंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और मतदान केंद्रों का दौरा भी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रथम चरण के लिए आज, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

Google search engine