मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर पायलट का बड़ा बयान, AICC और माकन बोल चुके, देखते हैं क्या होता है?

मारवाड़ में फिर गरजे पायलट, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बोले- देखते हैं क्या होता है? पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का किया दावा, महंगाई, किसान आंदोलन, जासूसी कांड और जन आशीर्वाद पर चलाए शब्द बाण, सर्किट हाउस में पायलट से मिलने उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

AICC और माकन बोल चुके, देखते हैं क्या होता है?
AICC और माकन बोल चुके, देखते हैं क्या होता है?

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट मारवाड़ के  दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आज पायलट ने जोधपुर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की. इससे पहले सोमवार को गुढ़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर उनके गांव बालोतरा पहुंचे और उनके भाई के निधन पर शोक जताया. तो वहीं सोमवार रात सचिन पायलट ने आसोतरा गए और ब्रह्मधाम आसोतर मंदिर में शीश नवाया. मारवाड़ दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सचिन पायलट ने अलसुबह मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रदेश में लम्बे समय से अटके मंत्रिमंडल विस्तार, आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान में हो रहे पंचायत चुनाव, महंगाई और किसान आंदोलन पर खुल कर बात की. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पायलट ने कहा कि, ‘मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर पहले ही AICC बोल चुकी है अब आने वाले दिनों में देखते हैं क्या होता है’.

मंत्रिमंडल विस्तार पर खुल कर बोले पायलट
मारवाड़ दौरे के दूसरे दिन सचिन पायलट ने आज सुबह कांग्रेस नेता श्याम खीचड़ के निवास (बिरानी,लूणी) पहुंचकर उनकी माताजी सीता देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतृप्त परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इससे पहले सचिन पायलट ने जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सचिन पायलट ने सूबे में अटके मंत्रिमंडल विस्तार एवं अन्य मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. जब मीडियाकर्मियों की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो सचिन पायलट ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में कहा कि, ‘आने वाले दिनों में देखते है इस मामले में क्या होगा. AICC पहले ही अपनी बात कह चुकी है और राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी अपना फीडबैक आलाकमान को दे चुके है’. जिस अंदाज में सचिन पायलट ने बयान दिया उससे साफ़ नजर आ रहा है कि कांग्रेस आलाकामन का जो भी फैसला होगा पायलट को मंजूर होगा. इससे पहले भी कई बार इस बात को पायलट दोहरा चुके हैं.

यह भी पढ़े: जादूगर के गढ़ मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, सूर्यनगरी से बाड़मेर तक उमड़ा जनसैलाब

आगामी चुनाव में कांग्रेस लहरायेगी परचम- पायलट
पंचायत चुनाव पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस का परचम लहराने की बात कही. सचिन पायलट ने कहा कि, ‘राजस्थान में 6 जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में मैदान में उतरे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीतेंगे और प्रधान एवं जिला प्रमुख के पदों पर आसीन होंगे’. वहीं राजस्थान भाजपा पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘बीजेपी ने पिछले ढाई साल में कभी भी इस बात का परिचय नहीं दिया कि, ‘वे प्रदेश में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में है’. वहीं बीजेपी में जारी पोस्टर वार को लेकर पायलट ने कहा कि, ‘बीजेपी में पोस्टर वार और कौन नेता बड़ा छोटा है इसी को लेकर उन्होंने अपना पूरा वक़्त जाया किया है’. वहीं आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘आने वाले दिनों में जिन भी राज्यों में चुनाव होंगे वहां पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम जरूर लहरायेगी’.

किस बात का आहिर्वाद मांग रही है बीजेपी- पायलट
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘अभी अभी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई राज्यों में बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है लेकिन मैं ये पूछना चाहूंगा की वो आशीर्वाद किस बात का मांग रहे हैं?. केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि, ‘पेट्रोल-डीजल 100 रुपये पार कर गया इस बात का आशीर्वाद, या गैस का सिलेंडर 850 से अधिक का हो गया उस बात का आशीर्वाद मांग रही है, कोरोना के दौरान जो हालात देश में बने उस बात का आशीर्वाद, या फिर सरहद पर चीन और पकिस्तान हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं उस बात का आशीर्वाद जनता से मांग रहे हैं तो ये समझ से परे है’. सचिन पायलट ने कहा कि, ‘केंद्र की मोदी सरकार केवल प्रचार करके लोगों के ध्यान को मूल मुद्दों से हटा रही है. लेकिन मेरा मानना है कि आज पूरे देश भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा है. पूर्ण बहुमत हासिल होने के बावजूद भी केंद्र की नीतियों के कारण समाज का हर तबका बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से पीड़ित है’.

यह भी पढ़े: अगस्त के साथ ही कांग्रेस की कलह का भी होगा अंत! सितंबर में बदल जाएगा सत्ता-संगठन का नजारा

‘सरकार की जिद लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं’- पायलट
वहीं किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि, ‘आज 9 महीने पूरे हो चुके हैं, जब से तीनों कृषि कानून बने हैं तब से देश भरा का किसान आंदोलित है. उनका दमन किया गया, उनको धमकाया गया और ये भाजपा की रीति नीति है’. सचिन पायलट ने किसानों की बात रखते हुए कहा कि, ‘आप किसानों को गिरफ्तार करेंगे उन्हें धमकाएंगे लेकिन न्याय की बात बिलकुल नहीं करेंगे. ये केंद्र सरकार की जिद है और इस प्रकार की जिद लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है’.

‘अतिवृष्टि एवं कम बारिश से पीड़ित किसानों की मदद करेगी हमारी सरकार’- पायलट
प्रदेश में कई स्थानों पर हुई अतिवृष्टि और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कमी को लेकर पायलट ने कहा कि, ‘दोनों जगह जहां बारिश अधिक हुई है वहां और जहां बारिश कम हुई है वहां दोनों जगह लोगों की मदद प्रदेश की कांग्रेस सरकार करेगी. लोगों को हमसे उम्मीदें है और यही वजह है कि वे लोग हमारे पास आकर अपनी अपनी मांग भी रखते हैं’. सचिन पायलट ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार का वादा है कि हम किसी को भी परेशान होने नहीं देंगे, हर तरह से पीड़ितों की मदद की जाएगी क्योंकि ये हमारी सरकार का कर्तव्य है’.

यह भी पढ़े: तीसरी लहर का खतरा, राजस्थान के हर अस्पताल की बनेगी प्रोफाइल, वहीं पीएम मोदी लेंगे हाईलेवल बैठक

जातिगत जनगणना को लेकर बोले पायलट
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर जब सचिन पायलट से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये पुरानी मांग है और इसे लेकर अलग अलग पार्टियां अपनी अपनी राय रख रही है. कल भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य पार्टी के नेताओं ने पीएम से इस मसले पर बात की है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरा यह मानना है कि वास्तविक आंकड़ों के आधार पर अगर हम कोई कानून बनाते हैं तो वह अधिक कारगर होता है’. पायलट ने कहा कि, ‘संविधान के अनुसार जो लोग वंचित रह गए हैं, जो उनको मदद देने का प्रावधान था और अगर वह कहीं छूट गया है तो सभी लोगों को मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि जो सबसे अंतिम पंक्ति में लोग खड़े हैं उन्हें हमारी मदद मिल सके’.

Leave a Reply