Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस अपना फैलाव करता ही जा रहा है. शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 17155 नए मामले सामने आए हैं जबकि 155 लोगों की मौत हो गई. जिसमें जयपुर जिले में अब तक की सर्वाधिक किसी जिले में रिकॉर्ड 40 मौतों के साथ सर्वाधिक 3616 नए मामले भी मिले हैं. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा करोना संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित 598001, एक्टिव मामले 176485 और कुल मृतक 4239 हो गए हैं.
इन सबके बीच कोरोना के इस संकटकाल में राजस्थान की संवेदनशील गहलोत सरकार फैसला लिया है कि प्रदेश में अब सभी क्षेत्रों में कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार का खर्च गहलोत सरकार उठाएगी. शहरी क्षेत्रों के बाद अब गहलोत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने का फैसला किया है. अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुफ्त होगी. बता दें, सीएम गहलोत ने पिछले दिनों शहरी क्षेत्रों में कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार का खर्च और श्मशान तक शव ले जाने के लिए फ्री एंबुलेंस सुविधा की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: बिना काम बाहर जाना पड़ेगा भारी, 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्त पाबंदियां जारी
आदेश जारी कर किया बजट आंवटन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग ने सभी कलेक्टरों और जिला परिषद के सीईओ को आदेश जारी कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड से मरने वालों के ससम्मान अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने को कहा है. आदेशों के मुताबिक, अंतिम संस्कार में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं शहरी क्षेत्रों मेंं कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था शहरी निकायों को करने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए नगर निगमों, नगर परिषदों और नगरपालिकाओं को अलग से पैसा दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषदों को इसकी जिम्मेदारी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों में 30 फीसदी ग्रामीण इलाकों की हैं. बीते24 घण्टों में हुई मौतों की बात करें तो जयपुर में 40, जोधपुर 38, उदयपुर 10 बीकानेर 7, अलवर 6, सीकर 5, कोटा, टोंक और भीलवाड़ा में 4-4, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर और सिरोही में 3-3, बाड़मेर, चूरू, दौसा, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर और प्रतापगढ़ में 2-2 और बारां, चित्तोडग़ढ़, धोलपुर, जालोर व पाली में 1-1 मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने लगाई PM मोदी से गुहार- ‘ऑक्सीजन नहीं है, राजस्थान को है केन्द्र की मदद की दरकार’
वहीं बीते 24 घण्टों में सामने आए कोरोना संक्रमित मामलों में जयपुर में 3616, जोधपुर 2339, उदयपुर 1221, अलवर 1011, सीकर 858, कोटा 762, बीकानेर 612, अजमेर 580, भीलवाड़ा 555, चित्तोडग़ढ़ 441, राजसमंद 388, झालावाड़ 354, हनुमानगढ़ 305, पाली 293, दौसा 288, चूरू 279, बाड़मेर 266, जैसलमेर 265, डूंगरपुर 264, नागौर 226, जालोर 226, झुंझुनूं 222, धोलपुर 211, बारां 210, गंगानगर 204, टोंक 196, करौली 184, प्रतापगढ़ 178, बूंदी 154, भरतपुर 134, बांसवाड़ा 105, सवाईमाधोपुर 105 और सिरोही 103 नए मामले सामने आए हैं.