PoliTalks news

ओडिशा में फिर से एक बार ‘पटनायक सरकार’ के हाथों में प्रदेश की सत्ता की कमान आ गई है. आज नवीन पटनायक ने 5वीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की. भुवनेश्वर में राज्य के राज्यपाल गणेशीलाल ने उन्हें पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण कराई.
इस दौरान 11 कैबिनेट और 9 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. वह बीजू जनता दल के संस्थापक भी हैं. पटनायक 2000 में पहली बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने थे.  बता दें, पटनायक अटल सरकार में कैबिनेट मंत्री पद का निर्वाह कर चुके हैं.

प्रदेश की सत्ता में लंबे समय से काबिज बीजू जनता दल ने इस बार के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के दम पर दमदार वापसी की है. प्रदेश की 149 सीटों में से बीजेडी ने 122 सीटों पर जीत दर्ज कर एकछत्र राज्य कायम रखा है. बीजेपी के हाथ 22 सीटें लगी. कांग्रेस को केवल 9 सीटें हाथ लगी. लोकसभा चुनाव में भी बीजेडी का प्रदर्शन शानदार रहा है. लोकसभा की कुल 21 सीटों में से पटनायक पार्टी ने 12 सीटें अपने नाम की हैं. आठ पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

सीएम पद की शपथ लेने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री को नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

Leave a Reply