कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और गोवा में विधायकों के दलबदल पर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी को आडे हाथ लिया है. मायावती ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर जमकर निशाना बोला. साथ ही ऐसे दलबदलू विधायकों की सदस्यता भंग करने के सख्त कानून बनाने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए मायावती ने पोस्ट किया है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केन्द्र की सत्ता में दोबारा आ गई लेकिन सन 2018 व 2019 में देश में अबतक हुए सभी विधानसभा आमचुनाव में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है जिसकी बीएसपी कड़े शब्दों में निन्दा करती है.
बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केन्द्र की सत्ता में दोबारा आ गई लेकिन सन् 2018 व 2019 में देश में अबतक हुए सभी विधानसभा आमचुनाव में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है जिसकी बीएसपी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2019
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने शेयर किया है, बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने.
बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने।
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2019
बता दें, कर्नाटक में 16 विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद वहां की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई है. वहां सरकार गिरने तक की नौबत आ खड़ी हुई है और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. वहीं गोवा में एक साथ कांग्रेस के 10 विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. हालांकि कांग्रेस पहले से ही विपक्ष में विराजमान थी लेकिन अब वहां मौजूद सदस्यों की संख्या 15 से घटकर पांच पर आ गई है.