लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ऐसा क्या हो गया है कि विधायक और सांसद समेत बड़े पदाधिकारी तक ‘हाथ’ का साथ छोड़ रहे हैं. शायद यह सवाल इस समय सभी के दिमाग में चल रहा है. खुद कांग्रेस नेताओं और आलाकमान के दिलोदिमाग पर भी यह सवाल छाप छोड़ रहा है लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है. खुद राहुल गांधी इन सवालों से बचते फिर रहे हैं.
हाल में कर्नाटक एवं गोवा के विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का आसरा लिया है. इसके बाद तो इस तरह के सवाल और भी गहरे हो गए हैं. लेकिन इन सभी सवालों के प्रकाश जावड़ेकर ने दिए हैं. उन्होंने न सिर्फ जवाब दिए हैं बल्कि कांग्रेस को अच्छी खासी नसीयत भी दी है.
बीजेपी के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस इस समय अपने राजनीतिक दिवालियापन पर है. उनसे पार्टी संभल नहीं रही है. उनके विधायकों को वहां भविष्य नजर नहीं आता इसलिये लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. इसके उलट कांग्रेस बीजेपी को इसकी जिम्मेदार बता रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मची भगदड़ के लिए स्वयं कांग्रेस जिम्मेदार है.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी पार्टी का पिछले 40 दिन से कोई अध्यक्ष नहीं है, उसके लिए भी बीजेपी जिम्मेदार होगी? कांग्रेस नेतृत्व का अपने नेताओं से कोई संवाद नहीं है, इसलिए उनकी पार्टी बिखर रही है. इसके लिए बीजेपी नहीं बल्कि उनकी खुद की पार्टी जिम्मेदार है.
जावड़ेकर ने कांग्रेस को नसीयत देते हुए कहा कि बीजेपी को कोसने से उनकी स्थिति नहीं सुधरेगी. पार्टी को आत्मावलोकन करने की जरूरत है. कांग्रेस को अपनी नकारात्मक सोच बदलनी चाहिए.