मायावती को फिर लगा बड़ा झटका, मुबारकपुर विधायक शाह बसपा को कहा अलविदा, पत्र में लिखा दर्द: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल पहुंचा चरम पर, दल-बदल की राजनीति की सबसे बड़ी मार का शिकार बनी मायावती की बसपा, निलंबित विधायक के बाद अब वर्तमान विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा के नेता सदन और आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने अब बसपा को कहा अलविदा, शाह आलम ने बसपा के सभी पदों के साथ विधायक के पद से भी दिया इस्तीफा, कहा- ’21 नवंबर को आपके साथ बैठक में, मुझे लगा कि आप पार्टी के प्रति मेरी भक्ति और ईमानदारी के बावजूद नहीं हैं संतुष्ट, मैं अब पार्टी पर नहीं बनना चाहता बोझ, अगर मेरा नेता मुझसे या मेरे काम से नहीं है संतुष्ट, तो मैं देता हूं अपना इस्तीफा’

मुबारकपुर विधायक शाह बसपा को कहा अलविदा
मुबारकपुर विधायक शाह बसपा को कहा अलविदा

Leave a Reply