पॉलिटॉक्स न्यूज. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री के बाद बॉलीवुड में गुटबाजी और नेपोटिज्म का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा. इस कड़ी में सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को माफिया का नाम देकर और बवाल मचा दिया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री को केवल दो लोग और दो कंपनियां कंट्रोल करते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने टी सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें एक्सपोज करने की खुली धमकी दे दी.
हालांकि भूषण कुमार की पत्नी ने सोनू की बातों को झूठा और पब्लिसिटी स्टंट बताया लेकिन अब सिंगर अदनान सामी, अलिशा चिनॉय, मोनाली ठाकुर, नेहा भसीन और कॉमेडियन सुनील पॉल भी सोनू के समर्थन में आ गए हैं. एक सिंगर ने सीधे तौर पर कहा कि अब बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री का बुलबुला बस फूटने ही वाला है. वहीं एक ने म्यूजिक इंडस्ट्री को जहरीला और सिस्टम को बेकार बता दिया.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को धमकी- तूने गलत पंगा लिया, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है न?
सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र अदनान सामी भी सोनू निगम के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, खासतौर पर संगीत के संदर्भ में. यहां नए और दिग्गज गायकों, संगीतकारों व निर्माताओं का शोषण हो रहा है. क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश हो रही है. इसे रोकिए और असली टैलेंट एवं कलाकारों को सांस लेने दीजिए. बस अब बहुत हो गया.’
वहीं पॉप सिंगर अलिशा चिनॉय ने पूरे सिस्टम को ही बेकार बताया. उन्होंने लिखा, ‘ये एक जहरीली इंडस्ट्री है जहां आपको म्यूजिक माफिया डर और ताकत से कंट्रोल करने की कोशिश करता है. यहां अनुबंधों में छेड़छाड़ कर काम कराया जाता है. ये पूरा सिस्टर ही बेकार है. बुलबुला बस फूटने ही वाला है.’
सिंगर मोनाली ठाकुर भी इस बात से इंतिफाक रखती हैं. मोनाली ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में टैलेंटेड म्यूजिशियंस को चींटी की तरह कुचल दिया जाता है. म्यूजिक इंडस्ट्री को लेबल गैंगस्टर का नाम देते हुए मोनाली ने कहा कि इंडस्ट्री में कोई काम करता है, उसे बकाया नहीं मिलता. अपनी इनकम का 50 से 80 फीसदी तक देना पड़ता है, तब ही काम मिलता है. उन्होंने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है लेकिन गुंडागर्दी जरूर है.
वहीं सिगर नेहा भसीन ने भी कहा कि ‘तुम्हारी सुल्लु’ फिल्म का मेरा गाना हटा दिया गया क्योंकि कंपनी और मेरे बीच गलतफहमी हो गई थी.
https://www.instagram.com/p/CBxMbNlJL2g/?utm_source=ig_web_copy_link
कॉमेडियन सुनील पाल ने सीधे सीधे ही भूषण कुमार पर निशाना साध दिया. पाल ने कहा कि लोग तुम्हारे पैर छूते हैं और खुद को स्टार समझते हैं जैसे उन्हें पद्यभूषण मिल गया हो. सुनील ने टी सीरीज मालिक से सोनू निगम को प्रताडित करने बंद करने को कहते हुए कहा कि सोनू खुद संगीत के भगवान हैं और किसी भी कंपनी के मोहताज नहीं हैं.
https://www.instagram.com/tv/CBvGlS2pEYP/?utm_source=ig_web_copy_link
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी निशाना साधा है. साथ ही सोनू ने उनसे पंगा न लेने और मुंह न लगने की बात भी कही. सोनू निगम ने अपने लेटेस्ट वीडियो में कहा, ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते. मैंने किसी का नाम नहीं लिया और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ में प्यार से रहें. सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले सुधार लिया जाए.
इससे पहले भी सोनू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सिर्फ दो म्यूजिक कंपनियों के इशारे पर काम करती है और म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया काम करते हैं. उन्होंने कहा कि केवल ये दो कंपनियां तय करती हैं कि रेडियो व फिल्मों में क्या बजेगा क्या नहीं. वो तय करते हैं कि कौन गाना गाएगा, और कौन नहीं.’