नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली के एक होटल में आपने बेटे आशुतोष का जन्मदिन मनाया, बेनीवाल ने कल दिल्ली में अपने बेटे के जन्मदिन पर रखा था जश्न का कार्यक्रम, इस कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, मुकेश भाकर समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे, वही हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जिसमें नितिन गडकरी बेनीवाल के बेटे आशुतोष को आशीर्वाद देने के साथ दे रहे है एक सलाह, जब नितिन गडकरी आए तो हनुमेन बेनीवाल ने उनको आपने परिवार से मिलवाया, इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री ने आशुतोष से की मुलाकात तो पूछा की क्या कर रहे हो, इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने गडकरी को कहा की इससे यह पूछो की ये बनेगा क्या? इसके तुरंत बाद नितिन गडकरी ने आशुतोष से कहा- बेटा कुछ भी बनना, मगर लीडर नहीं बनना, इतना कहते ही वह मौजूद बेनीवाल समेत सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल