छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के बाद अब CBI की पहुंची टीम, इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने भूपेश बघेल का किया समर्थन, इसके साथ ही सचिन पायलट ने रेड पर उठाए सवाल, सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का किया विरोध, सचिन पायलट ने कहा- आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निवास पर CBI की टीम पहुँच गई,यह कोई संयोग नहीं है, इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी, अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है, विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए