कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट लंदन दौरे पर, पायलट ने बीते दिन लंदन में अर्थशास्त्र के छात्रों को पढ़ाया भारतीय राजनीति का पाठ, पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर कहा- कल शाम मैंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भारतीय विपक्ष के राजनीतिक प्रवचन और लचीलापन पर की बात, हमारे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और इंडिया गठबंधन का गठन भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को चुनौती देने और यह सुनिश्चित करने में रही है महत्वपूर्ण ताकत कि लोगों की सुनी जाए आवाज, पिछले लोकसभा चुनाव इस तथ्य के प्रमाण के रूप में खड़े हैं कि सत्तारूढ़ सरकार पर नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने और इसे जवाबदेह बनाने के लिए एक मजबूत राजनीतिक विपक्ष है आवश्यक, भारतीय विपक्ष संसद के भीतर और बाहर दोनों तरह से निभाता है एक महत्वपूर्ण भूमिका, लोकतंत्र पनपता है एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष के साथ