छत्तीसगढ़ से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड के बाद अब भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम ने दी दस्तक, सीबीआई की टीम ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची, दिल्ली से CBI की टीम सर्च वारंट लेकर छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंची, हालांकि सीबीआई की टीम को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर के अंदर एंट्री नहीं मिली और घर के बाहर घंटों करना पड़ा इंतेजार, मिली जानकारी के अनुसार विधायक निवास में समर्थकों ने टीम को घेर लिया और वे उन्हें आवास में घुसने नहीं दे रहे हैं, सीबीआई की टीम बुधवार सुबह 7:45 बजे के करीब देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंची, इस दौरान देवेंद्र यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए, सीबीआई ने यह रेड महादेव सट्टे के मामले में की है