देश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होंगे जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सियासी मैदान के सबसे बड़े गढ़ यूपी में आज दिनभर दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. आज यहां सबसे व्यस्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं. पीएम मोदी आज यूपी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी की पहली जनसभा दोपहर 12 बजे कन्नौज में होनी हैं. उसके बाद दोपहर 12.30 बजे हरदोई और तीसरी व अंतिम जनसभा दोपहर 2 बजे सीतापुर में है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 27 अप्रैल 2019 को उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।
सीधा प्रसारण देखें
∙ https://t.co/vpP0MInUi4
∙ https://t.co/KrGm5idRUX
∙ https://t.co/lcXkSnNPDn
∙ https://t.co/EyN23g7lWz
∙ NaMoTV pic.twitter.com/9YuT1YjYBA— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
बात करें कांग्रेस की तो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली जनसभा दोपहर 12.30 बजे रायबरेली के ऊंचाहार में होगी. उसके बाद संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नाव और बाराबंकी में रोड शो करेंगी.
Congress President @RahulGandhi will be in Amethi & Rae Bareli today. Watch him live on our social media platforms.
YT: https://t.co/g2POk7bvU1 pic.twitter.com/J4lJPILuEZ
— Congress (@INCIndia) April 27, 2019
इनके अलावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में दोपहर 12 बजे एक रोड शो करने वाले हैं. इस सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. शाम चार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश के रीवा में बसपा प्रमुख मायावती एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
27 अप्रैल सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी और सांसद श्रीमती डिम्पल यादव जी छिबरामऊ, कन्नौज में आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे। pic.twitter.com/aK1TY1cogI
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 26, 2019