बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुध्न सिन्हा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शत्रु सपा-बसपा महागठबंधन से लखनऊ चुनावी प्रत्याशी पूनम सिन्हा का प्रचार करने पहुंच गए थे जिसपर कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐतराज जताया था. शत्रु अब जिन्ना का भूत लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल शत्रुध्न सिन्हा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के प्रचार में पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिन्ना को ‘कांग्रेस परिवार’ का सदस्य बताया है.
अपने भाषण में शत्रु ने कहा, ‘कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है. भारत की आजादी और विकास में इन सभी का योगदान है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं और एक बार आ गया हूं तो अब मुड़कर कहीं वापस नहीं जाऊंगा.’
From Mahatma Gandhi to Muhammad Ali Jinnah, all part of Congress Parivar, had an important role to play in country’s development and independence, says Shatrughan Sinha
Read @ANI story | https://t.co/nWtim79EsV pic.twitter.com/zAmrIKCSn8
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2019
यहां उन्होंने छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता.’ आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा है. यही वजह है कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने उनको पटना साहिब से ही लोकसभा का टिकट दिया है. सिन्हा अभी तक इसी सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से है.