अभिनेत्री से भाजपा नेता बनीं राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के 21 वर्षीय पुत्र आकाश गांगुली की कार गुरुवार रात रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब की दीवार से टकरा गई, जिससे दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आकाश गांगुली को दिन भर हिरासत में रखा. आकाश गांगुली तेज गति से कार चलाते हुए नियंत्रण खो बैठे थे, जिससे कार चारदीवारी से टकरा गई. इससे चारदीवारी टूट गई और कार को भी अच्छा खासा नुकसान हुआ. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

पुलिस ने बताया कि आकाश को बेकाबू होकर तेज गति से कार चलाने और संपत्ति का नुकसान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. शुक्रवार सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की गति इतनी तेज थी कि कुछ लोग बाल-बाल बचे. पुलिस ने आकाश के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. ये नमूने यह पुष्टि करने के लिए भेजे गए हैं कि आकाश शराब के नशे में तो नहीं था.

हादसे के बाद रूपा गांगुली ने ट्वीट किया कि उनके बेटे के साथ घर के पास दुर्घटना हो गई है. मुझे अपने बेटे से प्यार है, लेकिन पुलिस को कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोई इस मामले में राजनीति नहीं करेगा. लेकिन इस हादसे के बाद राजनीति शुरू हो ही गई है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के नेता इस हादसे पर बयानबाजी करने लगे हैं.

गोल्फ ग्रीन इलाके की पार्षद तृणमूल नेता अर्चना दासगुप्ता ने कहा कि इस तरह अंधाधुंध गाड़ी चलाने से बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क पर बच्चे भी खेलते रहते हैं. जब उसे कार से बाहर निकाला गया तो वह शराब के नशे में था. मनमानी रफ्तार से गाड़ी चलाना उसकी आदत है.

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने चेतावनी दी कि तृणमूल कांग्रेस को इस हादसे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. स्थानीय पुलिस प्रशासन गांगुली के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का फर्जी मामला बनाने का प्रयास कर रहा है. ऐसा हुआ तो भाजपा भी चुप रहने वाली नहीं है.

Leave a Reply