Khan Sir Latest News – खान सर आज पटना में विख्यात शिक्षक की श्रेणी में आते है. लॉक डाउन के बाद जब वह यूट्यूब पर आये तो देश के अलग अलग हिस्सों में भी वह चर्चित हो गए और उनकी पहचान बढ़ गई. यूट्यूब पर उनके करोडो सब्सक्राइबर है जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. पटना में उनकी कोचिंग सेंटर है और वह यूट्यूब पर भी खान रिसर्च सेंटर नाम से चैनल चलाते है. लेकिन क्या आप जानते है कभी खान सर नौकरी पाने के लिए तरश गए थे. उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओ में लगातार असफलता हाथ लग रही थी. मध्यम दर्जे के विद्यार्थी होने के कारण उन्हें परीक्षा निकालने में दिक्क़ते आ रही थी जबकि पैसे के अभाव में ट्यूशन पढ़ना सम्भव नहीं था तो ऐसे में फिर उन्होंने जो रास्ता चुना वह सबसे अलग था. इस लेख में हम आपको खान सर की जीवनी (Khan Sir Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
खान सर की जीवनी (Khan Sir Biography in Hindi)
पूरा नाम | फैजल खान |
उम्र | 31 साल |
जन्म तारीख | 1993 |
जन्म स्थान | गोरखपुर, उत्तरप्रदेश |
शिक्षा | विज्ञानं में स्नातक |
कॉलेज | प्रयागराज विश्वविद्यालय |
व्यवसाय | शिक्षक, उद्यमी, यूट्यूबर |
चैनल | खान जीएस रिसर्च सेंटर, खान ग्लोबल स्टडीज |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
पिता का नाम | – |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | – |
वर्तमान पता | – |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
खान सर का जन्म और परिवार (Khan Sir Birth & Family)
खान सर का जन्म 1993 को गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में हुआ. खान सर का पूरा नाम फैजल खान है जो बाद में अपने सर नेम खान से ही ज्यादा प्रचलित हो गए. उनके पिता मध्यम स्तर का ठेकेदार है जबकि माँ गृहणी है. खान सर मुस्लिम है.
खान सर की शिक्षा (Khan Sir Education)
खान सर ने प्रयागराज विश्वविद्यालय से विज्ञानं में स्नातक (BA) की थी और बाद में फिर भूगोल में मास्टर (MA) की डिग्री ली थी.
खान सर का करियर (Khan Sir Career)
खान सर का शुरूआती जीवन गरीबी में बीता था. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें पेन्सिल खरीदने के लिए भी सोचना पड़ता था. खान सर पढाई लिखाई में बहुत तेज नहीं थे बल्कि वह एक औसत दर्जे के विद्यार्थी थे. इसी कारण उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में पास करना मुश्किल हो रहा था. महंगे ट्यूशन पढ़ने की क्षमता नहीं थी. बताया जाता है कि सेना के लिए एनडीए की परीक्षा में वह फेल हो गए. इंजीनियरिंग की परीक्षा में भी नाकामी हाथ लगी. लगातार मिल रही असफलता के कारण उनके दोस्त ने उन्हें ट्यूशन पढ़ाने की सलाह दे डाली. दोस्त के कहने पर खान सर ने पहले एक छात्र को ट्यूशन देना शुरू कर दिया. संयोग से वह सफल रहा और फिर उनके पास ट्यूशन में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती गई. बाद में खान सर ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने लगे. जब काम चल गया तब वह अच्छे करियर की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश छोड़कर पटना आ गए और पटना में ही अपनी कोचिंग खोल दी. किस्मत ने साथ दिया और कोचिंग चल पड़ी. बाद में जब लॉक डाउन लगा तब उन्होंने कोचिंग को ऑनलाइन बना दिया. इससे खान सर का प्रचार पटना से बाहर के शहर में भी हो गया और कमाई कई गुनी बढ़ गई.
खान सर यूट्यूब चैनल(Khan Sir Youtube Channel)
जब देश विदेश में कोरोना चरम पर था तब देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया था उसी समय खान सर ने कोचिंग बंद होने पर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और व्हाइट बोर्ड पर क्लास का वीडियो अपलोड करने लगे. इससे कई लोगो को लाभ हुआ और उनका वह चैनल चल गया. बाद में खान ने वर्ष 2021 में अपना एप भी लांच किया था. यह अब खान सर की कमाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी होने लगी और इससे उनका प्रचार भी खूब हुआ.
खान सर को सफलता कहाँ मिली (Khan Sir Success)
खान सर ने पटना में कोचिंग खोला था पर उन्हें सफलता नहीं मिली. महंगा शहर, पहले से ही वहां बड़े बड़े कोचिंग का होना इसका कारण था. इसके साथ ही वहां टीचर की पढाई भी देखी जाती है कि वह कितना पढ़ा लिखा है, उनसे अब तक कितने किताब लिखे है आदि. पर खान सर के पास इन सब का अभाव था. उन्होंने एम ए तक की डिग्री ली है पर वह स्वयं किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल नहीं हुए है. इसी बीच पूरी दुनिया में कोरोना का कहर छा गया. सब कुछ बंद हो गया. पटना स्थित खान की कोचिंग भी बंद हो गई. तब उन्होंने युटुब चैनल पर पढ़ाना शुरू किया और फिर इसके बाद वह विख्यात हो गए. जब नाम हो गया तब पटना स्थित उनकी कोचिंग भी चल पड़ी.
खान सर की संपत्ति (Khan Sir Worth)
मीडिया जानकारी के अनुसार खान सर की कमाई का मुख्य जरिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, विशेषकर यूट्यूब है. यूट्यूब पर खान सर के दो करोड़ सब्सक्राइबर है. एक जानकारी के अनुसार खान सर की प्रत्येक महीने की कमाई पंद्रह से बीस लाख तक है. जबकि उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ है. वर्ष 2018 में खान सर की नेटवर्थ मात्र 83 लाख था जो कुछ ही वर्ष में बढ़कर 5 करोड़ हो गया.
इस लेख में हमने आपको खान सर की जीवनी (Khan Sir Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.