Politalks.News/HanumanBeniwal. सोमवार को नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला परिषद के सभागार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. सोमवार सुबह 10:00 बजे शुरू हुई यह बैठक शाम को लगभग 6:00 बजे बाद समाप्त हुई. सांसद बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. दिशा की इस बैठक में पत्रकार कॉलोनी, पेयजल से जुड़ी समस्याओं, सड़को व राष्ट्रीय राजमार्गों, फसल बीमा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
नागौर जिला मुख्यालय पर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में सात घंटे से अधिक चली दिशा की बैठक में सांसद ने सड़कों पर दुर्घटनाओं से घायल हुए पशुओं को बचाने के लिए 108 एंबुलेंस की तर्ज पर कोल सेंटर सहित अन्य सुविधाओं को प्रारम्भ करने का प्रस्ताव लेकर कार्यवाही करने के कलेक्टर को निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में सांसद बेनीवाल ने पत्रकार कॉलोनी में संबंधित पत्रकारों को आवंटित भूखंडों से जुड़ी समस्या का समाधान करने के भी निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए. तो वहीं शहर में प्रतिबंधित श्रेणी की भूमि पर जारी पट्टों की वस्तुस्थिति तलब करके गलत रूप से जारी पट्टों को निरस्त करने के निर्देश भी बेनीवाल ने दिए. वहीं शहर में सीवरेज, पेयजल व सौंदर्यीकरण से जुड़े मामलों में भी चर्चा की गई.
यही नहीं दिशा इस बैठक के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले में पेयजल वितरण की व्यवस्थाओं को सुचारू करने, नहरी पानी से वंचित ढाणीयों को जोड़ने के अधिकारीयों को निर्देश दिए तो वहीं जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर हो रही देरी पर गहरी नाराजगी भी जाहिर की. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने नागौर शहर के बाहर रिंग रोड के घटिया निर्माण की जांच राज्य स्तर से करवाने व दुर्घटनाओं से जुड़े ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके उन्हें दुरस्त करने कर निर्देश अधिकारियों को दिए. उधर संखवास ग्राम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में बरती गई अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए वही नए कार्यों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई.
बैठक के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत व्याप्त विसंगतियों को दूर करके क्लेम से वंचित किसानों को तत्काल क्लेम देने के निर्देश दिए. साथ ही फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए सांसद ने अधिकारियों के समक्ष गहरी नाराजगी भी जाहिर की. वहीं सांसद बेनीवाल ने जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति को लेकर चर्चा की तो वहीं स्वास्थ्य संस्थानों में समुचित व्यवस्थाएं रखने, जिससे आमजन को समय पर सरकारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके इस हेतु समुचित निर्देश दिए.
यह भी पढ़े: क्यों ना रद्द कर दी जाए दोनों की जमानत?- कोर्ट ने राणा दंपति को आदेश का उल्लंघन करने पर भेजा नोटिस
सांसद बेनीवाल ने सोमवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को समय पर पूरक पोषाहार नहीं देने के मामले में संबंधित विभाग व नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी तय करने, विद्यालयों के जर्जर कमरों की मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाने, सरकारी स्कूलों व खेल मैदानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने के अधिकारीयों को निर्देश दिए. वहीं बैंको के अधिकारियो को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं में लोन हेतु प्राप्त आवेदनों पर जल्द से जल्द लोन देने, सांभर झील के क्षेत्र में प्रस्तावित विशेष रेलवे ट्रेक से प्रभावित होने वाले नमक उद्योगों का संरक्षण करने, सिलोकोशीश पीड़ितों के सहायता से जुड़े मामलों का निस्तारण करवाने, कच्ची बस्तियों के नियमन आदि मामलो में समुचित निर्देश दिए.
वहीं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को डिस्कॉम में व्याप्त अनियमितताओं व गड़बड़ी की जांच करवाने और जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा तबादले के बाद भी 100 करोड़ की स्वीकृति से जुड़े मामले की जांच एसीबी से करवाने के निर्देश भी सांसद बेनीवाल ने निर्देश दिए. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘वार्ड पंच से लेकर विधायक, सांसद को जनता चुनती है ऐसे में कोई भी अधिकारी या कार्मिक चुने हुए जन प्रतिनिधि का मान सम्मान नहीं करते हैं तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ बैठक में दिशा सदस्य व अडकसर सरपंच द्वारा ग्राम सेवक व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उनके पद की गरिमा का मजाक उड़ाने आदि मामले से अवगत करवाया जिस पर सांसद ने तत्काल दोनों को निलंबित करने के निर्देश दिए.
बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर सांसद बेनीवाल ने कुचामन के रश्मि गौड़ हत्याकांड, डिस्कॉम कर्मी किरण शर्मा हत्याकांड, श्री बालाजी थाना अधिकारी की हत्या सहित जिले के दर्जनों ब्लाइंड मर्डर से जुड़े मामलों का खुलासा करने व चोरी के प्रकरण में जल्द खुलासा करने व बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के अधिकारीयों को निर्देश दिए. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. सोमवार को हुई दिशा की बैठक में खींवणसर विधायक नारायण बेनीवाल, नागौर जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे.