डोटासरा बोले- बेटा मेरा हो या मंत्री का दोषी पाया तो करेंगे कार्रवाई, वहीं महेश जोशी की बढ़ेंगी मुश्किलें

हम भाजपा की तरह नहीं है कि जिन पर आरोप सिद्ध है उन्हें भी अपने साथ रखे, भाजपा को तो इस मुद्दे पर बोलने का किसी भी तरह का कोई हक ही नहीं- गोविंद सिंह डोटासरा, राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं, मामले की जांच के बाद ही सच्चाई आएगी सामने- प्रमोद भाया, क्या इस्तीफा देंगे महेश जोशी?, मेरे ख़िलाफ़ दिल्ली में करवाया गया है एक केस दर्ज जिसकी वास्तविकता एवं सच्चाई मुझे जानने वाले अधिकांश लोग जानते है- रोहित जोशी

mahesh joshi istifa copy
मंत्री पुत्र पर लगा रेप का आरोप

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में इस गरम माह में होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच गहलोत सरकार के एक मंत्रिपुत्र पर लगे रेप और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोपों से सियासत का तापमान जबरदस्त गरमाया हुआ है. राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेता महेश जोशी के पुत्र और युवा कांग्रेस नेता पर जयपुर की एक युवती ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है. मामले के मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही करेंगे और उन्हें पद से हटाएंगे, मेरा बेटा हो या मंत्री का बेटा हो कार्यवाही जरूर होगी.’

आपको बता दें, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से विधायक जोहरी लाल मीणा के पुत्र पर लगे रेप के आरोप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, कि एक बार फिर से कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगा है. इस बार आरोपों की जद में आए हैं गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे और कांग्रेस के युवा नेता रोहित जोशी. जयपुर की पीड़िता ने दिल्ली में रोहित जोशी पर रेप का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ‘मंत्री के बेटे रोहित जोशी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कई बार रेप किया. वहीं जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित जोशी पर मारपीट कर अप्राकृतिक सेक्स करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट चुकी है. वहीं सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की हुई उच्च स्तरीय मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि अब दिल्ली पुलिस का उच्चाधिकारी ही इस पुरे प्रकरण की जांच करेगा. इससे पहले चर्चा थी कि इस जीरो FIR को राजस्थान शिफ्ट करा लिया जाएगा.

यह भी पढ़े: क्यों ना रद्द कर दी जाए दोनों की जमानत?- कोर्ट ने राणा दंपति को आदेश का उल्लंघन करने पर भेजा नोटिस

इस मामले के सामने आने के बाद मीडिया ने मंत्री महेश जोशी की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो जोशी ने कहा कि, ‘अभी मुझे उतना ही पता है जितना मीडिया से मुझे पता चला है. ये प्रकरण हो या कोई दूसरा प्रकरण हो, मैं हमेशा सत्य और न्याय के साथ रहूंगा. मुझे विश्वास है कि पुलिस न्याय करेगी, गहराई से सच्चाई का पता लगाएगी. वहीं सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली से वापस लौटने के बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी पुरे मामले के शांत होने तक अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

सूत्रों का तो कहना ये भी है कि मंत्री महेश जोशी विरोधी खेमे ने इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस आलाकमान तक इस मामले को पहुंचाते हुए मंत्री के बेटे पर दर्ज दुष्कर्म की एफआईआर के दस्तावेज भी आलाकमान तक पहुंचाएं हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं.

वहीं पीसीसी सदस्य और मामले में मुख्य आरोपी रोहित जोशी को पद से हटाए जाने से जुड़े सवाल पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पुरे मामले की जांच के बाद ही किसी भी मामले में कार्यवाही की जाती है सिर्फ FIR होने मात्र से कोई दोषी नहीं हो जाता. अगर वह दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही करेंगे और उन्हें पद से हटाएंगे. क्योंकि हम भाजपा की तरह नहीं है कि जिन पर आरोप सिद्ध है उन्हें भी अपने साथ रखे. भाजपा को तो इस मुद्दे पर बोलने का किसी भी तरह का कोई हक ही नहीं है. जो जांच अधिकारी रिपोर्ट देगा उसके अनुसार कार्यवाही होगी. मेरा बेटा हो या मंत्री का बेटा हो कार्यवाही जरूर होगी.’

यह भी पढ़े: अब गाय पालने का नहीं लेना होगा लाइसेंस- सीएम गहलोत बोले- मैं भी हिंदू हूं और मुझे हिंदू होने पर है गर्व

वहीं मंत्री पुत्र पर लगे आरोपों को लेकर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का बयान भी सामने आया है. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि, ‘राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. मंत्री भाया ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.’

ये बोले रोहित जोशी
वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे ख़िलाफ़ एक केस दिल्ली में दर्ज करवाया गया है जिसकी वास्तविकता एवं सच्चाई मुझे जानने वाले अधिकांश लोग जानते है. फिर भी चूँकि यह पुलिस एवं क़ानून संबंधी प्रकरण है जिससे सिर्फ़ क़ानूनी तरीक़े से ही लड़ा जा सकता है. इसलिए मैं उन सभी साथियों का जिन्होंने सोशल मीडिया पर एवं व्यक्तिश मुझसे मिलकर मुझ पर विश्वास प्रकट किया है उनका आभार प्रकट करता हूँ और साथ ही सभी से यह अपील करता हूँ कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई पोस्ट कृपया करके नहीं डाले और ना ही इस प्रकरण के संबंध में कुछ लिखे.’

क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजस्थान के एक न्यूज चैनल में काम करने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने डा. महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. सदर बाजार पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर सवाईमाधोपुर स्थानांतरित कर दी गई है. युवती का आरोप है कि रोहित ने उसके साथ मारपीट की और प्रेग्नेंट हुई तो जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. युवती के अनुसार दोनों के बीच करीब दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद आठ जनवरी, 2021 को रोहित उसे सवाईमाधोपुर स्थित स्वयं के दोस्त के घर ले गया. जहां रोहित ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. जब वह बेसुध हो गई तो रोहित ने उसके निर्वस्त्र वीडियो बना लिए और फोटो भी खींच लिए.

01
01

वहीं युवती का यह भी आरोप है कि 20 अप्रैल, 2021 को रोहित उसे जयपुर में एक फार्म हाउस पर ले गया. यहां उसकी मांग में सिंदूर भरकर बोला कि तुम अब मेरी पत्नी बन चुकी हो, जल्द ही शादी का आशीर्वाद समारोह आयोजित करूंगा. इसके बाद वह उसे मनाली ले गया. रोहित वहां बोला कि यह हमारा हनीमून है. इसके बाद अगस्त में वह गर्भवती हुई और इसकी जानकारी उसने रोहित को दी. इस पर वह नाराज हो गया और उसने युवती से मारपीट की. युवती ने बताया कि 12 अगस्त, 2021 को रोहित ने उसे अपने दोस्त अजय यादव के कार्यालय में बुलाया और वहां बातचीत के दौरान मारपीट की और रोहित ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया.

यह भी पढ़े: एक नहीं सौ FIR करा लो, मैं पीछे हटने वाला नहीं, मारे डर के केजरीवाल को नहीं आ रही है नींद- बग्गा

02
02
03
03

इसके बाद तीन-चार सितंबर को रोहित उसे दिल्ली के एक होटल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया. इसके बाद फिर बातचीत के बहाने 17 अप्रैल, 2022 को फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसने नई दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने एफआइआर में कहा कि रोहित अपने मंत्री पिता के नाम पर उसे धमकी देता रहा. रोहित ने कहा कि उसका हाल वह भंवरी देवी जैसा करेगा.

Leave a Reply