Politalks.News/Delhi/Bagga/AAP. दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagg) ने एक बार फिर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘एक नहीं सौ एफआईआर कर लीजिए, मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं.’ यही नहीं बग्गा ने कहा कि, ‘केजरीवाल बहुत डरे हुए हैं, उनको रात को नींद नहीं आ रही है कि किस तरह से मुझे जेल में डालें. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भाजपा कार्यकर्ता आपसे डरने वाले नहीं हैं. मैं उनसे लगातार सवाल पूछता रहूंगा.’ इसके साथ ही बग्गा ने पंजाब पुलिस द्वारा पगड़ी नहीं पहनने देने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव और पंजाब सरकार को नोटिस भेजने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के साथ अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद दिया है.
भाजपा (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और अल्पसंख्यक आयोग को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने आज दिखाया कि कानून अभी भी इस देश में काम करता है. इसके अलावा बग्गा ने कहा कि अल्पसंख्यक समिति ने मुझे मेरी पगड़ी नहीं पहनने देने के लिए पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है. सिखों में हम पगड़ी के बिना बाहर नहीं जा सकते. बता दें कि बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद बग्गा को पंजाब ले जाते समय हरियाणा में रोक दिया गया और दिल्ली पुलिस उन्हें वापस राजधानी ले आई थी.
यह भी पढ़ें: छब्बे जी बनने कोलकाता पहुंचे पी चिदम्बरम दुबेजी बनकर लौटे, दीदी का तो पता नहीं अपनों से बने बुरे
आपको बता दें, शनिवार को एक बार फिर मोहाली कोर्ट ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. वहीं इसके बाद तेजिंदर सिंह बग्गा ने रविवार को एक वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी मामले में अपना पक्ष रखा. बग्गा ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा कराई गई इस कार्रवाई से अगर अरविंद केजरीवाल यह सोचते हैं कि सत्ता और पुलिस के बल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डरा और झुका सकते हैं तो मैं फिर से उनको कहता हूं कि एक नहीं सौ एफआईआर कर लीजिए, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल जी मैं यह सवाल पूछूंगा कि चुनाव से पहले आपने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटे के अंदर जेल में डालने की बात कही थी थी, लेकिन सत्ता मिलते ही आपने चुप्पी साध ली और अपना वादा भूल गए.
यही नहीं बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार के सभी प्रवक्ताओं की फौज मेरे खिलाफ टीवी पर बिठा दी, इससे यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल बहुंत डरे हुए हैं. उनको रात को नींद नहीं आ रही है कि किस तरह से मुझे जेल में डालें. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भाजपा कार्यकर्ता आपसे डरने वाले नहीं हैं, मैं उनसे लगातार सवाल पूछता रहूंगा.
यह भी पढ़े: गद्दारी से पुराना नाता है छुरा घोंपना आता है- सिंधिया महल के बाहर लगे पोस्टर से मचा सियासत में हड़कंप
इसके साथ ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आगे कहा कि हमारे सिख धर्म में बिना पगड़ी घर से बाहर नहीं जाया जा सकता है यह हमारी मर्यादा का हिस्सा है, ‘आप’ सरकार ने उसका भी अपमान किया है. पंजाब पुलिस की जो टीम मुझे गिरफ्तार करने आई थी, मैंने उनसे बार-बार कहा कि मुझे पगड़ी पहनने दें, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. पुलिस कर्मियों ने कहा कि अब तेरा सिर पंजाब में जाकर ही ढंकवाएंगे. हालांकि, एक महिला पुलिस कर्मी ने पगड़ी पहनने देने की बात कही थी, लेकिन उन पुलिस कर्मियों ने उसकी भी नहीं सुनी.