लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछे बैंक डिफॉल्टर के नाम तो अनुराग ठाकुर बोले- CIC की वेबसाइट देख लीजिए

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद ने उठाया बैंकिंग फ्रॉड का मामला, जवाब देने उठे ठाकुर तो कांग्रेसी भड़के, पेन्टिंग बेचने का मुद्दा भी जमकर उछला

Pjimage (26)
Rahul Gandhi Vs Anurag Thakur

पॉलिटॉक्स न्यूज. लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार से 50 बैंक डिफॉल्टर्स के नाम क्या पूछे, सदन में जमकर हंगामा शुरु हो गया. बड़ी दुविधा का आलम था कि जवाब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांगा गया और जवाब देने के लिए सीट से खड़े हो गए अनुराग ठाकुर. इस पर कांग्रेस सांसदों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. हंगामे के बीच अनुराग ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर आपको बैंक डिफॉल्टर्स के नाम जानने हैं तो CIC की वेबसाइट देख लीजिए. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. इस दौरान सदन में प्रियंका गांधी के पेन्टिंग बेचने वाला मुद्दा भी जोरों से उछला जिस पर कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल, कांग्रेस से वायनाड सांसद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बैंकिंग फ्रॉड का मामला उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा. सदन में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी ने सरकार से देश के 50 बड़े डिफॉल्टर की जानकारी मांगी. कांग्रेस सांसद ने सवाल करते हुए पूछा, ‘मैंने सरकार से बड़ा ही आसान सवाल किया कि देश के 50 डिफॉल्टर कौन हैं? मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया. पीएम मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़कर वापस लाऊंगा. तो मैंने सरकार से उनके नाम पूछे, मुझे जवाब नहीं मिला.’

इधर मध्यप्रदेश में उलझी रही कांग्रेस, उधर गुजरात में भी हो गया खेल

राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर खड़े हुए जिपर पर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया. वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जवाब चाहते थे. शोर शराबे के बीच राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है. इसकी जानकारी दी गई है. केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि सीआईसी की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है. 25 लाख से जो भी होता है उसकी जानकारी दी जाती है. मैं यहां सभी नाम पढ़कर देने को तैयार हूं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरे के ऊपर लगाना चाहते हैं लेकिन वो हम नहीं होने देंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विलफुल डिफॉल्टर की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.

इससे पहले राहुल गांधी ने इकोनॉमी को लेकर भी सवालिया निशाना खड़े किए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. हमारा बैंकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है. बैंक असफल हो रहे हैं और मुझे शक है कि आगे और बैंक फेल होंगे. हमारे बैंकों से पैसों को चुराया जा रहा है.

जिस देश में ‘कोरोना पछाड़ हनुमान’ के साथ 33 करोड़ देवी-देवता रहते हैं वहां कोरोना का असर नहीं होगा- विजयवर्गीय

सदन में प्रियंका गांधी के अपने पिता की पेन्टिंग बेचने का मुद्दा भी खूब उछला. अनुराग ठाकुर ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच 2 करोड़ रुपये में हुए पेटिंग सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ सदस्य कह रहे हैं कि मैं पेटिंग की बात करूं. मैं राजनीति नहीं करना चाहता. पेटिंग किसने बेची और किसके खाते में पैसा गया. फोटोग्राफ उनके साथ इनके वित्त मंत्री के साथ नजर, पेटिंग इनकी बिकी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ सदस्य का सवाल दिखाता है, इस विषय में उनकी समझ कितनी कम है. जैसे ही पेटिंग का जिक्र आया और उस पर अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी की, कांग्रेस सांसदों ने फिर से हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला को थोड़ी देर के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा.

Leave a Reply