पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में बुधवार को 279 नए कोरोना केस सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 313 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 309 लोग कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2699 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 9652 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 209 हो गई है. प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से ही राज्य सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा करने को लेकर फोकस किया जा रहा है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मौजूदा समय में राज्य के 15 जिलों के 21 केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है. सर्वाधिक प्रवासी आने वाले 10 जिलों में जांच सुविधाएं शीघ्र प्रारंभ की जाएंगी.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के प्रत्येक जिले में जांच सुविधाएं विकसित की जाएगी, ताकि कोरोना का शुरुआती दौर में ही पता चल जाए और संक्रमण ना फैल सके. मंत्री शर्मा ने बताया कि आज तक प्रदेश के सभी जिलों में 18 हजार 250 जांच प्रतिदिन करने की सुविधा विकसित हो चुकी है, आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 25 हजार तक पहुंच जाएगा. कोबास-8800 जांच मशीन के आने के बाद जयपुर और जोधपुर में जांच सुविधाएं बढ़ेंगी और 9 हजार जांचें प्रतिदिन और कर पाएंगे.
मंत्री शर्मा ने बताया कि कोविड के अलावा बीमारियों के उपचार के लिए प्रदेश में 550 मोबाइल ओपीडी वैन चलाई गई, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं. आमजन को घर बैठे आॅनलाइन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया. जहां हजारों लोग सीधे या ई-मित्र के जरिए परामर्श और उपचार ले चुके हैं.
मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड पीड़ितों के इलाज के लिए भी सरकार ने पाबंद किया, जिससे लोगों को राहत भी मिली. जिन अस्पतालों ने इलाज में आनाकानी की उन्हें चेतावनी भी दी और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की. प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए विधायक कोष की राशि आगामी 2 वर्षों तक केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च की जाएगी. इन सेवाओं से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेशवासी निरोगी रह सकेंगे.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 279 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें से भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, पाली और नागौर में 19-19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, सीकर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, टोंक, सिरोही, धौलपुर, दौसा, बारां और राजसमंद में 3-3, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, भीलवाड़ा और करौली में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 केस सामने आया. वहीं, दूसरे राज्यों से आए 4 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.
यह भी पढ़ें: अब किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेगा, मोदी केबिनेट के फैसलों से होगा किसानों को लाभ- हनुमान बेनीवाल
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में बुधवार देर रात तक जयपुर में 2124, जोधपुर में 1626, उदयपुर में 568, पाली में 549, कोटा में 494, नागौर में 475, भरतपुर में 455, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 356, झालावाड़ में 302, सीकर में 231, चित्तौड़गढ़ में 180, सिरोही में 179, टोंक में 169, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 155, राजसमंद में 145, झुंझुनूं में 143, चूरू में 117, बीकानेर में 108, बाड़मेर में 102, बांसवाड़ा में 85, अलवर में 82, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 45, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 22, करौली में 19, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 2 केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 100, जोधपुर में 20, कोटा में 17, नागौर में 8, अजमेर और पाली में 7-7, सीकर और भरतपुर में 5-5, भरतपुर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, जालौर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, झुंझुनू, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9652 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 9652 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ठीक हुए 6744 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 6208 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2699 है.