Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में बहुप्रतीक्षित प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी गठन, राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं और विधायकों का इंतजार नए साल में खत्म होने जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही खींचतान के चलते हो रही देरी के बाद आलाकमान के विशेष निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पूरी तरह से इस टास्क में जुट गए हैं. सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर जयपुर आए अजय माकन ने शुक्रवार को पूरे दिन भर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया. सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद माकन ने अपनी होटल में पार्टी और संगठन के कद्दावर नेताओं से अलग-अलग बुलाकर फीडबैक लिया.
वहीं पत्रकारों से बातचीत में अजय माकन ने कहा कि दिसंबर में ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नियुक्तियों को लेकर कार्य शुरू हो जाएगा और जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां भी कर दी जाएंगी. इस बीच प्रेस वार्ता में माकन ने कहा कि किसान आंदोलन पर भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झौंक दी है. माकन ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी मंत्रियों को जिलों में भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर फिर बोले गहलोत- भूलो और माफ करो, इसमें सब बातें आ गई, जो न समझे वह अनाड़ी है
प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान में जय जवान जय किसान के नारे के साथ अभियान शुरू किया जाएगा. माकन ने कहा कि संपर्क अभियान के जरिए भाजपा पर इन काले कानूनों को वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा. माकन ने नए कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके जरिए किसानों पर कुठाराघात किया गया है और कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है.
इसके साथ ही गहलोत सरकार द्वारा दो साल के कार्यकाल में 50 फीसदी घोषणाएं पूरी होने पर अजय माकन ने सीएम गहलोत को बधाई देते हुए कहा कि 2 साल में हमारी सरकार ने तेजी से काम किया है और घोषणा पत्र की 50 फीसदी से अधिक घोषणा पूरी हो चुकी हैं. केंद्र पर निशाना साधते हुए माकन ने कहा कि पीएम मोदी ने बार-बार किसान विरोधी काम किया है. इस दौरान माकन गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि किसानों के समर्थन में राजस्थान में भी आंदोलन खड़ा किया जाए. इस पर डोटासरा ने कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस से संवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें: हमारी सरकार पूरे पांच साल काम करेगी और प्रचंड बहुमत हमारे पास ही रहेगा – सचिन पायलट
आपको बता दें, आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन खुद कोटा संभाग का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेंगे. इसके लिए वे सुबह साढ़े 9 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. इसको लेकर माकन ने बताया कि वे प्रदेश के सभी संभागों के फीडबैक दौरे करेंगे जिनमें जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी.