शेखावत ने दिए डांगा की विदाई के संकेत! जानिए क्या है पूरा मामला?

gajendra singh shekhawat on rewant ram danga
gajendra singh shekhawat on rewant ram danga

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि रिश्वत मामले को लेकर लगातार गर्म है प्रदेश की सियासत, इस मामले में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा को लेकर पार्टी जल्द ले सकती है कोई बड़ा एक्शन, पार्टी सूत्रों के अनुसार रेवंत राम डांगा को किया जा सकता है निलंबित, वही इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दिए संकेत, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- उनको चुनाव जिताने के लिए हम सब ने काम किया था, सभी पार्टी के नेताओं ने प्रयास किया था, रेंवत राम डांगा आये थे अपना विषय रखने के लिए और मेने ऊनको कठोरता के साथ में कहा कि आपके आचरण और व्यवहार के कारण न केवल आपका अपितु पार्टी का नुक़सान हुआ है, उनकी आँखों में आंसू भी आए थे

Google search engine