शादी जवानी में ही अच्छी लगती है बुढ़ापे में नहीं- मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का तंज: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने की कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात, बसपा से कांग्रेस में आए राजेन्द्र सिंह गुढ़ा से भी की माकन ने बुलाकर बात, माकन से मुलाकात के बाद गुढ़ा ने कसा तंज, कहा- ‘शादी जवानी में ही अच्छी लगती है बुढ़ापे में नहीं,’ दरअसल गुढ़ा कर रहे कब से मंत्री की कुर्सी का इंतजार, पहले बाहर से समर्थन और फिर एक साल पहले कांग्रेस में शामिल होने के बदले दिया गया था गुढ़ा को आश्वासन, मंत्रीमंडल में शामिल करने के बढ़िया विभाग का आश्वासन