Politalks.News/RajasthanByElection. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां सांसद बेनीवाल ने कई गांवों में जन-सम्पर्क कर आरएलपी के उम्मीदवार सीताराम नायक के समर्थन में मतदान करने की अपील की. सांसद बेनीवाल ने अपनी जन सम्पर्क सभाओं में सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यो को लेकर कहा की यहां भाजपा व कांग्रेस के नेता केवल चुनाव तक वादे करते है, मगर चुनाव जीतने के बाद वो पार्टियों के गुलाम बन जाते है.
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश मे चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की सत्ताधारी दल के गठबंधन को उन्होंने किसानों के स्वाभिमान के लिए ठोकर मार दी, क्योंकि किसान का मान-सम्मान ही आरएलपी की प्राथमिकता रही है. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा की सुजानगढ़ की जनता के समक्ष जो भी समस्या है उसके समाधान के लिए आरएलपी पूरा प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक है? उपचुनाव प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर ने खोली माकन के दावों की पोल
सांसद बेनीवाल ने कहा यह चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए भी महत्पूर्ण है, इसलिए इस चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनो को करारा जवाब देना है. वहीं मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी विधानसभा के उप चुनाव में आरएलपी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि जनता के हितों की रक्षा के लिए खड़े रहना ही पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक की प्राथमिकता है.
आपको बता दें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. जहां बेनीवाल गंगापुर के मेला मैदान में दोपहर 12:15 बजे उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार सांसद बेनीवाल सभा को संबोधित करने के बाद आगामी दो दिवस तक सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा करके बद्री लाल जाट के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे.