ना मैं उनके जैसे बिका हूं, ना सत्ता के लोभ में झुका हूं- विश्वेन्द्र सिंह का टूटा ‘संयम’, दिया करारा जवाब: प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति एक बार उबाल मारती आ रही है नजर, गहलोत-पायलट समर्थकों में छिड़ा ट्वीटर वार, हाल ही में सीएम गहलोत के कट्टर समर्थक संयम लोढा ने बिना नाम लिए पायलट समर्थकों पर कसा था तंज, ऐसे में सचिन पायलट के कट्टर समर्थक विश्वेन्द्र सिंह का भी टूटा ‘संयम’, विश्वेन्द्र ने भी बिना नाम लिए दिया करारा जवाब, साथ ही साथ पायलट को दिलाया विश्वास, परिस्थिति चाहे कुछ भी रहे खड़े रहेंगे आपके साथ, विश्वेन्द्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन अपने ट्वीटर हैंडल से चलाया तीर, विश्वेन्द्र ने लिखा- ‘ना मैं उनके जैसे बिका हुआ हूं, ना सत्ता के लोभ में झुका हुआ हूं, अवाम मेरा अभिमान हैं, जिन्दा मेरा स्वाभिमान है, ज़ुबां से निकले हर शब्दों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा, पर्वत सा मैं अड़ा रहूंगा!’ इससे पहले मंगलवार को किए ट्वीट में विश्वेन्द्र सिंह ने किया महाराजा सूरजमल का भी जिक्र, लिखा- ‘काल बनके दुश्मन का मैं, उसकी छाती पे चढ़ा रहूंगा, ये सूरजमल का वचन है बंधु, स्वाभिमान की इस लड़ाई में सबसे आगे खड़ा रहूंगा, सबसे आगे खड़ा रहूंगा’, विश्वेन्द्र सिंह के इन सियासी तीरों के सीधे-सीधे निकल रहे सियासी मायने, हाल ही में निर्दलीय विधायक ‘संयम’ लोढ़ा ने पायलट समर्थकों पर साधा था निशाना, लोढा ने ट्वीटर पर लिखा था- ‘गुनाहगार को इस कदर गले लगा के माफ किया उसने, कि बेगुनाह भी चिल्ला उठे हम भी गुनाहगार हैं,’ यहीं नहीं इससे पहले इन अन्य ट्वीट में संयम ने लिखा था- ‘सांप जब तक आस्तीनों के न मारे जायेंगे…, हौसला कितना भी हो, जंग हारे जाएंगे…,’ हालांकि नाम दोनों में से किसी ने किसी का नहीं लिया, विश्वेन्द्र सिंह और संयम लोढ़ा दोनों ही रहते हैं ट्वीटर पर बहुत ज्यादा सजग, पहले भी दोनों के कई ट्वीट्स बन चुके हैं सियासी गलियारों में चर्चा का विषय

ना मैं उनके जैसे बिका हूं, ना सत्ता के लोभ में झुका हूं- विश्वेन्द्र सिंह का टूटा 'संयम'
ना मैं उनके जैसे बिका हूं, ना सत्ता के लोभ में झुका हूं- विश्वेन्द्र सिंह का टूटा 'संयम'
Google search engine

Leave a Reply