जिले के विकास व आम जन के कार्यो में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त- बेनीवाल के अफसरों को सख्त निर्देश

दिशा की बैठक में सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले के विकास और केंद्र व राज्यो की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा की भविष्य में लापरवाही बर्दास्त नही होगी, हनुमान भाकर को बनाया आरएलपी का जिला अध्यक्ष, अधिक से अधिक लोगों से दिल्ली कूच का किया आव्हान

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. नागौर सांसद व दिशा समिति के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले में केंद्र व राज्य सरकार की विकास से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जिले के विकास कार्यो में जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए. इस दौरान सांसद ने जनता के कार्यो में अनावश्यक देरी करने वाले अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा की भविष्य में लापरवाही बर्दास्त नही होगी. वहीं मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ नही आये कई अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.

यह प्रस्ताव भेजने के लिए हुए अनुमोदन –

सांसद के निर्देशों के बाद नागौर जिले के परबतसर, डीडवाना व नागौर या खिंवसर तथा मेड़ता में नए केंद्रीय विद्यालयो हेतु जमीन आदि के सम्बंध में प्रस्ताव बनाने, नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा चौराहा होते हुए मानासर तक फॉर लेंन मय डिवाईडर बनाने, नागौर शहर की वंचित कॉलोनियों में अमृत सिटी योजना के तहत पेयजल व सीवरेज लाइनो से जोड़ने, बीकानेर रेलवे फाटक से जिला अस्पताल तक सड़क चौड़ाईकरण के कार्य का रिमाइंडर पुनः भेजने, रिंग रोड़ के निर्माण में हुई अनियमितता की क्वालिटी कंट्रोल जांच कराने सहित कई विकास के मुद्दों के प्रस्ताव लेने पर चर्चा हुई.

इन योजनाओं की हुई समीक्षा –

पीएमजीएसवाई सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं, पीएम आवास योजना में पात्र वंचितों को योजना से लाभान्वित करने, बिजली व पानी की वीभिन्न योजनाओं व समस्याओ, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूलों में भवनों के हालात सुधारने, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व भवन से वंचित स्वास्थ्य संस्थानो को भूमि उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से टिड्डी प्रभावित किसानों को क्लेम दिलवाने व क्लेम से वंचित अन्य किसानों को जल्द से जल्द किसानों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं में लोन देने की प्रक्रिया को लंबित नही रखने सहित कई मुद्दों व विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट गुट के नेताओं का दिल्ली में डेरा, इस साल संभव नहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन

समीक्षा बैठक के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधियों व अफसरों को विकास की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है. सांसद ने जनता के कार्यो में अनावश्यक देरी करने वाले अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में लापरवाही बर्दास्त नही होगी. इसके साथ ही मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ नही आये कई अधिकारियों को सांसद बेनीवाल ने लताड़ भी लगाई.

बैठक के दौरान हनी बेनीवाल ने जिले में मूंग खरीद में हो रही ढिलाई पर गहरी नाराजगी जताई और कलक्टर को निर्देश दिया कि इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजकर वंचित किसानों की उपज की खरीद चालू करवाई जाए.

बता दें, बैठक में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेड़ता विधायक इन्दिरा देवी बावरी, खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित नागौर विधायक व नागौर जिला प्रमुख सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली कुच को लेकर हुई बैठक –

जिला परिषद सभागार में हुई बैठक के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली कुच को लेकर जिले के जन-प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की. इस दौरान बेनीवाल ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को 26 दिसम्बर को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया.

इस मौके पर हाल ही में जिला परिषद का चुनाव लड़े रालोपा नेता हनुमान भाकर को हनुमान बेनीवाल ने रालोपा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया.

Leave a Reply