दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन से राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी: आज गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद ने की माकन से मुलाकात, तो मुख्य सचेतक महेश जोशी की अब होगी मुलाकात, अजय माकन से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच रहे जोशी, सत्ता व संगठन से जुड़े मुद्दों पर अपना फीडबैक देंगे महेश जोशी, पिछले एक सप्ताह में लगभग 50 कांग्रेसी नेता कर चुके हैं अजय माकन से मुलाकात, जहां बड़े नेता अपने समर्थकों को एडजस्ट करवाने के लिए बना रहे दबाव तो वहीं छोटे नेता कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सीधे जता रहे हैं अपनी दावेदारी

Img 20201223 Wa0215
Img 20201223 Wa0215
Google search engine