Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिरने के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने केंद्र सरकार के सारे मंत्रियों को कॉमेडियन बता दिया. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि, ‘केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कुछ कहते हैं और केंद्र के अन्य मंत्री कुछ और कहते हैं. केंद्र में केवल नरेन्द्र मोदी ही सरकार चला रहे हैं, वह भी घमंड और अहंकार की सरकार चला रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की सरकार है.’
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक थी एक है और एक रहेगी. जब सरकार के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाई तब लेकिन उन्हीं के विधायक सदन से भाग गए, जबकि पूरी कांग्रेस एकजुट थी. जब सरकार बनी थी तो हम सब एक जगह थे, फिर अठावले किसे नसीहत दे रहे हैं, उनकी बातों में कोई दम नहीं है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से बीजेपी के 25 सांसद हैं जिनमें तीन मंत्री हैं, लेकिन कोई भी मंत्री बड़ी परियोजना लेकर राजस्थान में नहीं आए. कोरोना काल में कोई विशेष पैकेज राजस्थान को नहीं दिला पाए, ऐसे में इन मंत्रियों के होने का कोई औचित्य नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग, इसके प्रबंधन में भी प्रदेश बने मॉडल राज्य
पायलट के साथ कांग्रेस में हो रहा है अन्याय- अठावले
दरअसल, रविवार को महाराष्ट्र के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि हमें राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार गिराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें सचिन पायलट को संभालने की जरूरत है. सचिन पायलट पर कांग्रेस में अन्याय हो रहा है, इसलिए वो एक दिन और ज्यादा विधायकों के साथ बाहर आ जाएंगे और राजस्थान की गहलोत सरकार गिर जाएगी.
इसके साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि, ‘राजस्थान कांग्रेस के गठन के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसे सरकार को भेजा जाएगा और उसी के अनुरूप कार्य का कार्य होंगे.’ डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भी साफ कहते हैं कि जनता क्या चाहती है कौन सी समस्याएं हैं जिनका निराकरण तुरंत प्रभाव से होना चाहिए, इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जमीनी फीडबैक तैयार कर सरकार को भेजेंगे और उसी के अनुरूप सरकार काम करेगी.’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए हैं तो इसमें नया क्या है?
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘संभागवार भी फीडबैक कार्यक्रम के दौरान भी बिजली के मामले सामने आए थे, जिन्हें तुरंत ही सरकार ने कार्रवाई कर लोगों को राहत प्रदान की थी.’ डोटासरा ने कहा, ‘निकाय चुनाव में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. कोरोना काल में हमारी सरकार के काम को जनता ने देखा है. इस वजह से जनता ने हमारे पक्ष में मतदान किया. जनता ने सरकार के 2 साल के कामकाज पर मुहर लगाई है.’