Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए गहलोत सरकार लगातार प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान कायम करे जिसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास में कोई भी कमी नहीं रखेगी. सीएम गहलोत अधिकारियों को खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए सेवा नियम बनाने के निर्देश दिए, जिससे प्रदेश में करीब 500 बेहतरीन खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा सकेंगी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई खेल एवं युवा मामलात विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि खेलों को लेकर की गई बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें, ताकि खिलाड़ियों को समय पर इनका समुचित लाभ मिल सके. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य की खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन की क्षमता है. उन्हें हालांकि अच्छा प्रशिक्षण, आवश्यक सुविधाएं और आगे बढ़ने के अवसर देने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि ऐसे प्रयास किये जाएं जिससे गांव और कस्बों तक खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़े, उन्हें स्कूल स्तर से ही खेलों की बेहतरीन कोचिंग मिले.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एसएमएस एवं विद्याधर नगर स्टेडियम तथा जगतपुरा निशानेबाजी परिसर में विकास कार्यो की आवश्यकताओं के साथ अन्य शहरों और गांव स्तर तक खेल सुविधाओं के विकास के बारे में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने और निरन्तर नया करने की प्रेरणा देने के लिए वर्चुअल माध्यम से यूथ मॉटिवेशन प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.