9 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की उपस्थिति पर रहेगी नजर: 10 फरवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, सत्र से एक दिन पहले 9 फरवरी को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति पर रहेंगी सभी की नजर, इससे पहले हुई कई बैठकों में मैडम राजे ने नहीं लिया है हिस्सा, हाल ही में दिल्ली में हुई है मैडम राजे की पार्टी चाणक्य अमित शाह से मुलाकात, एक घण्टे लम्बी चली इस मुलाकात के बाद मैडम राजे लेंगी पहली पार्टी बैठक में भाग, वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा- जिस दिन से विधानसभा सत्र की घोषणा हुई है तब से विधायकों ने शुरू कर दी है तैयारियां, विधानसभा में उठाया जाएगा जनता से जुड़े मुद्दों को प्रदेश में नही हुए कोई विकास कार्य, यहां तक कि गांवों में नहीं लगा एक सीमेंट का कट्टा भी, यह बात मैं नहीं बल्कि कह रहे हैं कांग्रेस के सरपंच भी, इस तरह विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है विपक्ष

2b02c6a5416cf57017f4c4c2b1eef4ec
2b02c6a5416cf57017f4c4c2b1eef4ec
Google search engine