जाट नेताओं का गाजीपुर बॉर्डर पहुंचना जारी, दिव्या मदेरणा के बाद टिकैत से मिलने पहुंचे राजाराम मील: दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को राजस्थान के जाट नेताओं का मिल रहा पूरा समर्थन, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के जाट नेताओं ने लगाई पूरी ताकत, हर दिन राजस्थान के बड़े जाट नेता पहुंच रहे गाजीपुर बॉर्डर और दे रहे राकेश टिकैत को अपना समर्थन, सोमवार को ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बाद मंगलवार को जाट नेता राजाराम मील ने की राकेश टिकैत से मुलाकात, हालांकि शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहले से सक्रिय हैं राजाराम मील, उधर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहले से ही किसान आंदोलनाकारियों के बीच में हैं और 38 दिनों बैठे हैं पड़ाव पर, वहीं शाहजहांपुर बॉर्डर पर सबसे पहले पहुंचे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृतव में आज भी जारी है पड़ाव

J0209 1 1612261524
J0209 1 1612261524
Google search engine