किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में जेजेपी नेता इंद्रजीत सिंह गोरैया ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा: हरियाणा के करनाल जिले में जेजेपी के नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने अपने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा, कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है गौरैया ने इस्तीफा, कहा- ‘मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं,’ गौरैया ने कहा अगर दुष्यंत चौटाला सरकार और किसानों के मीडिएटर बनते तो शायद उनका कद ऊपर होता, लेकिन दुष्यंत चौटाला सिर्फ सरकार की बात की, किसानों की नहीं, इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूं और आगे कहां जाऊंगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहता,’ ऐसे में हरियाणा सरकार और जेजेपी कि बढ़ सकती हैं मुश्किलें

14 15 310668620karnal
14 15 310668620karnal
Google search engine