पंचायतीराज के तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को, सरपंच के लिए 10865 उम्मीदवार तो 28223 पंच के लिए आजमा रहे किस्मत

राजस्थान के 24 जिलों की 49 पंचायत समितियों में 1700 ग्राम पंचायत व 17516 वार्ड पंचों के लिए होगा चुनाव, निर्विरोध चुने जा चुके है 17 सरपंच और 6953 पंच

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 29 जनवरी को होने हैं. तीसरे चरण के चुनाव में सरपंच के लिए 10865 और पंच के लिए 28223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. प्रदेशभर के 24 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में 17 सरपंच और 6953 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इससे पहले पहले चरण का मतदान 17 जनवरी और दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को संपन्न हो चुका है.

तृतीय चरण के चुनाव में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 17620 उम्मीदवारों ने 17713 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद 16910 नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 6028 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. अंतिम जारी सूची के मुताबिक सरपंच के लिए 1700 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 10865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 24 जिलों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में 45754 उम्मीदवारों ने 45770 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 44620 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. इन उम्मीदवारों में से 9444 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए. प्रदेश भर में 6953 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. अब 28223 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में है. पंच के लिए 31 वार्ड ऐसे भी है जहां या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए.

गौरतलब है कि पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में जहां 81.51 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं पिछले चरण में दूसरे चरण में 82.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 29 जनवरी को होने वाले तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों के 1700 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 17516 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. 6712 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सरपंच पद का चुनाव ईवीएम तो पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. वोटिंग के बाद उसी दिन नतीजें घोषित किए जाएंगे. उपसरपंच के लिए 30 जनवरी को चुनाव होगा.

तीसरे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगें मतदान

  • अजमेर- किशनगढ़
  • अलवर- किशनगढ़बास, बहरोड, गोंविदगढ़
  • बारां- किशनगंज, छबडा
  • बाडमेंर- बायतू, फागलिया
  • भरतपुर- रूपवास, बयाना, बेर
  • भीलवाडा- शाहपुरा, कोटरी, बनेरा
  • बूंदी- तलेरा, बूंदी
  • चित्तौडगढ़- गंगरार, बेगू, बैंसरोरगढ़
  • चूरू- सरदारशहर
  • गंगानगर- श्री गंगानगर, करनपुर
  • हनुमानगढ़- हनुमानगढ़, पीलीबंगा
  • जयपुर- विराटनगर, झोटवाडा, पावटा
  • जालोर- सायला, आहोर
  • झालावाड- खानपुर, बकानी
  • झुंझुनू- नवलगढ़
  • जोधपुर- शेरगढ़, बिलाडा
  • कोटा- इटावा, खेराबाद
  • पाली- मारवाड जंक्शन, सुमेरपुर, जैतारण
  • प्रतापगढ़- पीपालखूंट
  • राजसमंद- राजसमंद, आमेट
  • सवाईमाधोपुर- गंगापुर सिटी
  • सिरोही- पिंडवाडा, सिरोही
  • टोंक- मालपुरा, टोडारायसिंह
  • उदयपुर- मावली, गिरवा

Leave a Reply