मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर में भारी गिरावट आयी है. GDP 5 फीसदी रह गयी है जो पिछली तिमाही में 5.8 फीसदी थी. पिछले वर्ष (अप्रैल-जून) में विकास दर की बात करें तो ये 8 फीसदी पर थी. यानि कहने का मतलब है कि पिछले एक साल में जीडीपी में 3 फीसदी की कमी आयी है जो एक सोचनीय मुद्दा है. सबसे अधिक गिरावट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आयी जहां 95 फीसदी की कमी आयी है. GDP की यह ग्रोथ पिछली साढ़े 6 सालों में सबसे निचले पायदान पर है. इससे पहले वर्ष 2013 की पहली तिमाही में विकास दर 4.3 रही.
GDP की इस दयनीय हालात पर अब मोदी सरकार को कांग्रेस ही नहीं भाजपा नेताओं ने भी आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये मुद्दा पिछले कुछ दिनों में जमकर ट्रेंडिंग में है लेकिन शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश के 10 सरकारी बैंकों को मर्ज कर 4 में बदल दिया. उसके बाद ये टॉपिक फिर से वायरल हो रहा है. हालांकि मोदी सरकार का ये फैसला मजबूत बैंक बनाने के लिए किया गया है लेकिन साढ़े 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच चुकी अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को उपर उठाने पर कोई फैसला न आने से यूजर्स मीडिया पर इस बारे में जमकर ट्रोलिंग हो रही है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी बीजेपी की मोदी सरकार (Narendra Modi) पर निशाना साधा.
GDP विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है।
न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब हैं।
अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?#EconomicSlowdown#EconomyCrisis
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 31, 2019
Slow Down GDP मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी पढ़ने को मिले. एक यूजर ने लिखा, ‘पहले एक बंदी आयी थी जिसका नाम था ‘नोटबंदी’ अब उसकी बहन आयी है जिसका नाम है ‘मंदी’
पहले एक बंदी आयी थी जिसका नाम “ नोटबंदी” था लेकिन इस वक़्त एक “ बहन” आयी है जिसका नाम “ मंदी” है ! pic.twitter.com/MSpD0VSXei
— ठग_लोल_बाबा (@love_guru_RaGa) August 31, 2019
Dear Modi Govt, Wake up
– GDP growth falls to over six-year low of 5% in April-June quarter.
– Manufacturing (0.6%), Agriculture (2%) & Construction (5.7%) suffered the lowest drop.
– Almost every sector is down
– Rupee on Ventilator
– Unemployment rate rose to 7.51% in July
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 30, 2019
अर्थव्यवस्था का डगमगाना तो देशवासियों ने 2014मे नरेंद्र मोदी को वोट देकर तय कर दिया था लेकिन 2019मे फिर से नरेंद्र मोदी को वोट देकर अर्थव्यवस्था की अर्थी ही निकाल दी ???
— Venu Aggarwal (@VenuHPMC) August 31, 2019
जब कांग्रेस की सरकार”लूट”रही थी तब GDP 9% थी, अर्थव्यवस्था 3rd नंबर पर थी,डॉलर ₹55,पेट्रोल ₹70
जबसे देश में”ईमानदार”सरकार आई तबसे GDP 5% रह गयी,अर्थव्यवस्था 9वें पायदान पर आ गयी डॉलर ₹75 के करीब पेट्रोल ₹80 के करीब है
ये कब्जा तो हो गया गाड़ी चलेगी कैसे #देश_अर्थ_ब्यवस्था pic.twitter.com/woFJAOAN5q— VINOD YADAV (@VINODYA93986435) August 31, 2019
बांग्लादेश का विकास दर 7.9%
चीन का विकास दर 6.2 %
पाकिस्तान का विकास दर: 5.2%
भारत का विकास दर: 5.0%
अरविंद सुब्रमणियम के अनुसार भारत का विकास दर 2.5 से 3 प्रतिशत !
इस के बावजूद मोदी सरकार 5 ट्रिलियन इकोनोमी के सपने दिखा कर झूठ फैला रही है!#GDPinICU pic.twitter.com/0tel8rZwmD— Rajesh Kumar Mishra ( समाजसेवक ) (@Office_Rajesh) August 31, 2019
देश का भविष्य ऐसे टीचर के हाथ में हैं, ऐसे लोगो को कांग्रेस के राज में सरकारी नौकरी मिली थी
बहुत से ऐसे लोगो को आज नौकरी नहीं मिल रही तो @narendramodi जी को ये गाली देते है
इन्हे बच्चो की जिंदगी खराब करने के लिए 50000 तक सैलरी मिलती होगी
ऐसे लोग सिर्फ घर के बर्तन धोने लायक है— ABHAY KASHYAP (@Abhayka74264251) August 31, 2019
Fastest growing economies in Asia:
Bangladesh – 8.13%
Nepal – 7.9%
Bhutan – 7.4%
China – 6.9%
Myanmar – 6.8%
Philippines – 6.7%
Malaysia – 5.9%
Pakistan – 5.4%*
Indonesia – 5.1%
India – 5%*@PMOIndia is India’s first PM in 72 years to take India’s #GDP growth below Pakistan ?? pic.twitter.com/oQtnKle0wq— RiA (@RiaRevealed) August 31, 2019