Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. बीते कुछ दिनों से लगातार जयपुर प्रवास पर रह रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को जयपुर जिले की फागी तहसील के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने चौरु ग्राम में भक्त शिरोमणी धन्ना भक्त की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और उपस्थित संतो से आशीर्वाद भी लिया. इससे पहले जयपुर से फागी के रास्ते भर में सांसद हनुमान बेनीवाल का जगह जगह पर जोरदार स्वागत हुआ. खासकर युवाओं में सांसद बेनीवाल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. स्वागत के दौरान बेनीवाल के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं में धक्कामुक्की देखी गई.
वहीं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एलान करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य व केंद्र दोनो के समक्ष वो धन्ना भक्त के विशाल पेनोरमा निर्माण की मांग रखेंगे. बेनीवाल ने कहा की धना भक्त का जीवन चरित्र है सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. इस अवसर पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजनैतिक मुद्दो पर भी अपनी बात रखी और कहा किसानों और आम अवाम को सत्ता में भागीदारी मिल सके इसके लिए उन्होंने राजस्थान को तीसरा विकल्प दिया. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी टोल मुक्त राजस्थान, कर्ज मुक्त किसान, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, आधी दरों पर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दिलवाने, रोजगार का स्थाई समाधान करने सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है.
इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा की लंबे समय तक सत्ता में रहे नेताओं ने जनता से केवल धोखा किया है, क्योंकि वो चाहते तो राज्य के प्रत्येक खेत तक पानी पहुंच जाता, शिक्षा के अच्छे संस्थान बहुत पहले खोल दिए जाते लेकिन उन्होंने केवल वोट लेकर जनता के साथ छल करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया. इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल का जयपुर से चौरु जाते समय विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने ग्रामीणों ने मिलकर राजनैतिक व सामाजिक मुद्दो पर चर्चा की व जन समस्याओं को भी सुना.