‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी, आप स्वयं ‘एलिफेंट ट्रेडिंग’ में हैं माहिर- राठौड़ी पलटवार: राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 5 दिग्गजों ने किया नामांकन दाखिल, अब विधायकों के खरीदे जाने के डर से खुद CM गहलोत ने दिए बाड़ेबंदी किए जाने के स्पष्ट संकेत, तो BJP नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर किया पलटवार- अंर्तकलह से घिरी हुई सरकार के मुखिया को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस व अन्य समर्थित विधायकों के विद्रोह का डर सता रहा है इस कदर, कि उन्होंने एक बार फिर बाड़ाबंदी करने का किया है सार्वजनिक ऐलान, मुख्यमंत्री जी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत के प्रति इतने ही आश्वस्त है तो फिर बाड़ेबंदी की क्या है जरूरत? संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का है अधिकार, BJP पर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी, आप स्वयं ‘एलिफेंट ट्रेडिंग’ में हैं माहिर, मुख्यमंत्री रहते हुए आपने 2 बार बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को तोड़कर राजस्थान में पूरी BSP पार्टी को निगलने का किया है काम, …पर उपदेश कुशल बहुतेरे

img 20220531 wa0214
img 20220531 wa0214
Google search engine