Politalks.News/Gujarat/HardikPatel/RaghuSharma. हाल ही में गुजरात कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने वर्तमान में गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हार्दिक पटेल ने दावा किया कि रघु शर्मा ने पार्टी की बैठकों में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की 10 सीट भी नहीं आने वाली, यहां अशोक गहलोत ने सब कुछ खराब कर दिया है. हार्दिक ने आरोप लगाया कि रघु शर्मा के गुजरात प्रभारी बनने के बाद नेताओं ने पार्टी छोड़ी. हार्दिक पटेल के इन दावों के बाद गुजरात से ज्यादा राजस्थान की सियासत में भूचाल आ गया है. वहीं रघु शर्मा ने पटेल के बयानों को झुठा बताते हुए कहा कि वह बेईमान आदमी है, पार्टी छोड़ने के बाद मुंह छिपाने के लिए वह कुछ भी कह सकता है.
दरअसल, बीते रोज गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने नेशनल न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ के एक विशेष कार्यक्रम ‘प्रेस कांफ्रेंस’ में बोलते हुए वर्तमान में गुजरात के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा पर गम्भीर आरोपों की झड़ी लगा दी. पटेल ने कहा कि, ‘यह वही रघु शर्मा है जो यह कहते हैं कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की 10 से 15 सीट से ज्यादा नहीं आने वाली. यहां अशोक गहलोत ने बिगाड़ दिया सब मामला, वहां अब नहीं बन सकती सरकार. जब भी चार पांच लोग बैठते और गहलोत साहब के बारे में पूछते तो उनकी भी बुराई करते और पायलट साहब के बारे में पूछते तो उनकी भी बुराई करते. उनका खुद का स्टैंड कभी साफ नहीं रहा.’
यह भी पढ़ें: रोचक हुआ राज्यसभा का रण, चंद्रा ने बताई जीत की गणित तो गहलोत ने किया दावा, बाड़ेबंदी 3 जून से
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल1यहीं नहीं रुके, आगे बताया कि, ‘जब हमने उनसे कहा कि 2018 से पहले लोकसभा उपचुनाव में तो पायलट साहब ने आपकी मदद की थी, आप उनके साथ क्यों नहीं रहे? तब रघु शर्मा कहते थे कि वह नौजवान है, उसका फ्यूचर है, लेकिन उसने जल्दबाजी कर ली, पार्टी की सरकार गिराना चाहता था, इस तरह रघु शर्मा दोनों नेताओं की ही बुराई करते रहते थे. वे कहते थे कि कोई भी पार्टी छोड़कर चला जाए, उससे कुछ नहीं होगा. यहां तक कहा कि अगर सचिन पायलट भी पार्टी छोड़कर चला जाएगा तो कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.’
गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने चैनल के कार्यक्रम में आगे कहा कि रघु शर्मा को जब गुजरात में इंचार्ज बनाया था तब उनके आने के बाद कितने लोग पार्टी छोड़कर गए. पटेल ने दावा करते हुए कहा कि रघु शर्मा को मालूम था कि पार्टी में इश्यू होने वाला है, फिर भी प्रभारी के नाते उन्होंने समन्वय करने की जगह लोगों को लड़वाया, गुट बनाए. रघु शर्मा जब प्रभारी बनकर आए थे तो सरकार बनाने के लिए नहीं आए थे. उनका तो यह था कि मैं कुछ भी करके गहलोत साहब के बराबर गुजरात में 70-75 सीटें लाकर रख दूं ताकि राजस्थान में पोजिशन बना सकूं.
यह भी पढ़े: BJP धनिया बेचकर कमाती है करोड़ों, इनके दिमाग़ में है सिर्फ़ भ्रष्टाचार- जैन की गिरफ्तारी पर बोली ‘आप’
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि गुजरात में सत्ता से बाहर होने के बाद 2017 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस को हमारी मेहनत से 80 सीट मिली, इससे पहले 60 से ज्यादा सीट नहीं मिली. रघु शर्मा का काम प्रभारी के नाते समन्वय करने का था, लेकिन उन्होंने दो गुट बनवाए, आपस में लड़वाया. रघु शर्मा को तो बोलने का हक़ ही नहीं है, उनके प्रभारी बनने के बाद जितने नेता पार्टी छोड़कर गए उतने पहले कभी नहीं गए.
वहीं हार्दिक पटेल के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि, ‘हार्दिक पटेल ने खुद पार्टी छोड़ दी, वह बेईमान आदमी है. पार्टी छोड़ने के बाद मुंह छिपाने के लिए वह कुछ भी कह सकता है. अब वह बकवास कर रहा है. वह मेरा बॉस था क्या जो इस तरह की बातें मैं उसे बताता. वह तो प्रदेशाध्यक्ष भी नहीं था. अब वह मनगढंत कुछ भी आरोप लगा सकता है. जहां तक नेताओं के पार्टी छोड़ने की बात है तो मेरे प्रभारी बनने के बाद केवल दो नेता कांग्रेस छोड़कर गए हैं जिनमें से एक हार्दिक पटेल खुद है. वह मुझे जिम्मेदार ठहरा रहा है, उसकी अश्लील सीडी आई थी, क्या उसके लिए भी फिर रघु शर्मा जिम्मेदार है क्या? ऐसा गैर जिम्मेदार नेता कुछ भी कह सकता है.