Politalks.News/Delhi. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार शाम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलकाता की कंपनी से जुड़े करप्शन और हवाला मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ काफी लंबे समय से जांच चल रही थी. सत्येंद्र जैन दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है. सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी की बड़ी वजह यह भी सामने आई है कि वो ED को जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. मामले से जुड़ी जानकारियां जांच एजेंसी से छुपा रहे थे. वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने जहां आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं जैन की गिरफ्तारी पर आप नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप फ़र्ज़ी और बेबुनियाद हैं. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा और वो बाहर आ जायेंगे.’
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनीलांड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सूत्रों की मानें तो अपने बैंक खाते के कारण ही सत्येन्द्र जैन फंसे. पूछताछ के दौरान सत्येंद्र जैन अपने बैंक खाते में पड़े पैसों का जांच एजेंसियों को कोई हिसाब नहीं दे पाए. जांच एजेंसी का मानना है कि यह पैसे शैल कंपनियों के जरिए आए हैं. सत्येंद्र जैन के बैंक खाते में साल 2013 से साल 2015 तक 10 संदिग्ध ट्रांजैक्शन पाए गए है. इस संदिग्ध ट्रांजैक्शन में उनकी पत्नी पूनम और उनकी बेटी सौम्या के नाम भी शामिल है. अब इस पुरे मामले को लेकर सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ‘आप का हाथ, भ्रष्टाचारियों के साथ’ है. भ्रष्टाचार के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया. ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि इन्हें कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक चुप क्यों हैं? दिल्ली की जनता जवाब चाहती है.’ सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद पहली बार आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से इस(सत्येंद्र जैन की ED द्वारा गिरफ्तारी) मामले का अध्ययन किया,ये पूरी तरह से धोखाधड़ी है. हम भ्रष्टाचार को सहन नहीं करते. हमारी सरकार बहुत ही ईमानदार है. उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया है. हमें अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है.’
बीजेपी के आरोपों पर आप नेता संजय सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि, ‘बीजेपी जो कह रही है वो महत्वपूर्ण नहीं है. इस घटना को रचने वाले लोग तो बयान देंगे ही क्योंकि भेड़िये तो इंतज़ार करेंगे ही शिकार करने का, भेड़ियों को मौक़ा मिला है तो वो बोलेंगे ही.’ संजय सिंह ने आगे कहा कि, ‘यह पहली बार नहीं है. बीजेपी ये पहले भी करती रही है. मुख्यमंत्री के दफ़्तर पर CBI का छापा मार दिया. डिप्टी सीएम के घर पर CBI का छापा मार दिया था. इस तरह की हरकत ये करते रहते हैं.’
यह भी पढ़े: ओवैसी खुद को औरंगजेब की औलाद समझते है जो उसकी गलतियों को निशानी बताते हैं- मनोज तिवारी
वहीं स्वास्थ्य मंत्री और उनके सहयोगी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने में ED को 8 साल लग गये. बीजेपी कठपुतली ऐजेंसियों के ज़रिए अपना काम करवा रही है. ललित मोदी, विजय माल्या जैसे लोग बाहर बैठे हैं और इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगे सभी आरोप फ़र्ज़ी और बेबुनियाद हैं. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. ये मामला बीजेपी द्वारा प्रायोजित है. हिमाचल में चुनाव है इसलिये ऐसा किया जा रहा है.’ वहीं बीजेपी सांसद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के भ्रष्टाचार के आरोपों पर संजय सिंह ने कहा कि, ‘बीजेपी धनिया बेचकर करोड़ों कमाने वाली पार्टी है और चंदा चोरी करने वाली पार्टी है. इसी कारण इनको सब जगह भ्रष्टाचार ही नज़र आता है. इनके दिमाग़ में सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही है.’
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है. बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं, अब फिर शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वह जल्द ही छूट जाएंगे क्योंकि उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है.’